‘परिणाम चाहे जो हों, सेवा जारी रहेगी’
रामोत्सव मंच से सूरज मिश्रा का स्पष्ट राजनीतिक संदेश

अमरावती/दि.23 -अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर अमरावती के राजापेठ चौक पर आयोजित भव्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ. इस आयोजन का नेतृत्व युवा स्वाभिमान पार्टी के युवा नेता सूरज अनिल मिश्रा द्वारा किया गया, जिन्होंने यह स्पष्ट संदेश दिया कि चुनाव के परिणाम चाहे जो भी रहें, जनसेवा निरंतर जारी रहेगी.
सूरज मिश्रा मित्र मंडल द्वारा आयोजित तथा देवराज तिवारी के विशेष सहयोग से संपन्न हुए इस आयोजन में 1100 दीपों का सामूहिक प्रज्वलन, खिचड़ी वितरण, पतंग वितरण एवं गंगा जल वितरण जैसे पुण्यकारी उपक्रमों के माध्यम से हजारों नागरिकों ने सहभागिता की और रामभक्ति के साथ जनसेवा का अद्भुत संगम देखा गया. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु प्रमुख अतिथि के रूप में युवा स्वाभिमान पार्टी के जेष्ठ नेता सुनील राणा उपस्थित रहे. सुनील राणा ने श्रीराम के आदर्शों पर आधारित सेवा भावना और युवा नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक राजनीति की दिशा तय करते हैं.
अपने संबोधन में सूरज अनिल मिश्रा ने कहा कि, राजनीति का असली अर्थ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाना है. श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारते हुए हम जनहित के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहेंगे, चाहे परिस्थितियाँ कैसी भी हों और चुनाव परिणाम कुछ भी हों. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया कि जनता अब दिखावे की नहीं, बल्कि सेवा आधारित राजनीति को स्वीकार कर रही है. यह आयोजन केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि समाज में विश्वास और सहभागिता को मजबूत करने वाला एक सशक्त मंच बनकर उभरा. अंत में निमंत्रक सूरज मिश्रा मित्र मंडल द्वारा सभी रामभक्तों, नागरिकों एवं सहयोगकर्ताओं का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक एवं धार्मिक सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया.





