विद्याभारती के तीन एनसीसी कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयन

जिले के लिए गर्व की बात

अमरावती/दि.23 – विद्याभारती महाविद्यालय, अमरावती के एन.सी.सी. यूनिट के तीन कैडेट्स का 26 जनवरी 2026 को दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड (रिपब्लिक डे परेड) के लिए चयन हुआ है. यह चयन महाविद्यालय के साथ-साथ पूरे अमरावती जिले के लिए अत्यंत गर्व की बात है.
विद्याभारती महाविद्यालय का एन.सी.सी. यूनिट बॉयज़ यूनिट एवं गर्ल्स यूनिट-इन दो भागों में विभाजित है. बॉइज यूनिट से सीनियर अंडर ऑफिसर प्रवीण राजू काले एवं नयन राजेंद्र राऊत, जबकि गर्ल्स यूनिट से सीनियर अंडर ऑफिसर श्रावणी प्रमोद आपोटीकर का दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन हुआ है. इस चयन हेतु संबंधित कैडेट्स को मेजर डॉ. मिथिलेश राठोड, लेफ्टिनेंट चेतन जाधव, बादल राठोड तथा भार्गव वानखडे के मार्गदर्शन में कठोर परिश्रम करना पड़ा. इस उपलब्धि पर विद्याभारती शिक्षण मंडल के अध्यक्ष रावसाहेब शेखावत, गर्ल्स यूनिट की मेजर डॉ. मिथिलेश राठोड, सचिव डॉ. अशोक चौहान, प्राचार्य डॉ. पी. एस. येणकर, कर्नल एम. के. शर्मा (कमांडिंग ऑफिसर), कर्नल आशिष चंद्रा (कमांडिंग ऑफिसर), 62 महाराष्ट्र बटालियन, अमरावती के सुबेदार मेजर सांगलूरा साहेब, सुबेदार मेजर सुरेश सिंह शेखावत, सुबेदार मेजर रेड्डी साहेब, सुबेदार मेजर दामोदर साहू, तथा समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने चयनित कैडेट्स को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं. कैडेट्स ने इस सफलता का श्रेय मेजर डॉ. मिथिलेश राठोड, लेफ्टिनेंट चेतन जाधव एवं बादल राठोड (आरडीसी रिटर्न) को दिया है.

 

Back to top button