एमआईडीसी से 28.83 लाख रुपए का माल चुरानेवाला धरा गया
क्राईम ब्रांच के दल की कार्रवाई, माल जब्त

अमरावती/दि.23 – राजापेठ थाना क्षेत्र के एमआईडीसी के रेसीडेन्सी कॉलोनी में निर्माणाधीन अपार्टमेंट से 28 लाख 83 हजार 320 रुपए का प्लंबिंग का माल चुरानेवाले आरोपी को क्राईम ब्रांच के दल ने गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नागपुरीगेट थाना क्षेत्र के अकबर नगर निवासी जहिर खान, जमीन खान उर्फ राजा (21) हैं.
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच का दल नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली थी कि पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाला अकबर नगर निवासी शातिर चोर शेख जहीर उर्फ राजा यह जगवार कंपनी के नल का साहित्य बेचने के लिए कबाडी व्यवसायी के पास घुम रहा हैं. जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक मनीष वाकोडे, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, सतीश देशमुख, मंगेश लोखंडे, प्रशांत मोहोड, सैयद नाजीम, रंजीत गावंडे, प्रभात पोकले के दल ने जहिर खान को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने एमआईडीसी के रेसीडेन्सी कॉलोनी से अपने एक अन्य साथ शेख अजरूद्दीन शेख कमरूद्दीन के साथ मिलकर प्लंबिंग का माल चुराने की कबूली दी. इस आरोपी के पास से 1 लाख 20 हजार 711 रुपए का माल और घटना में इस्तेमाल की गई. एक्टीवा गाडी क्रमांक एमएच 27/ ईए 7028 और 2 हजार रुपए नकद जब्त कर लिए है. आरोपी का साथी फरार बताया जाता है. इस आरोपी ने एमआईडीसी, गाडगे नगर और नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र की चार चोरियों की कबूली दी हैं. क्राईम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को राजापेठ पुलिस के हवाले कर दिया हैं.





