शेयर बाजार के नाम पर 52 लाख रुपये का चुना, नागपुर से पांच आरोपी गिरफ्तार

शहर साईबर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.23 – अमरावती पुलिस ने शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 52.05 लाख रुपये की ठगी हुई है. इस मामले में नागपुर से एक बैंक कर्मचारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पता चला है कि आरोपियों का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है. शहर की साइबर पुलिस ने 22 जनवरी को यह बड़ा अभियान चलाया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजकुमार मुल्लू केबट (24, पटेल कॉलोनी, पिपरिया, मध्य प्रदेश), आदित्य श्याम होले, रोहित राजेश अहीर, रोहित हरीश कांबले और स्वप्निल प्रल्हाद शेंडे हैं.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता को व्हाट्सएप पर ’मोनार्क वेल्थ सर्कल’ नामक एक समूह का लिंक मिला था. उसे वीआईपी 711 समूह में शामिल होने और मोनार्क फिन ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. शिकायतकर्ता को यह विश्वास दिलाया गया कि ऐप निवेश पर आभासी लाभ उत्पन्न करेगा. अधिक लाभ के लालच में आकर शिकायतकर्ता ने विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से कुल 52 लाख 5 हजार रुपये का निवेश किया. हालांकि, जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उस पर कमीशन और टैक्स के नाम पर अधिक पैसों की मांग की गई. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलने पर उन्होंने साईबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की.

* आरोपियों को दबोचा गया
अमरावती शहर साइबर पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण किया और पाया कि धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए गए बैंक खातों में से एक नागपुर का था. पुलिस ने मध्य प्रदेश के पिपरिया से राजकुमार मुल्लू केबट (24) को गिरफ्तार किया. उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, फर्जी खाता खोलने में मदद करने वाले बैंक कर्मचारी आदित्य श्याम होले को नागपुर से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, रोहित अहीर, रोहित कांबले और स्वप्निल शेंडे, जो वर्तमान में जिला केंद्रीय जेल में न्यायिक हिरासत में थे, को भी इस जांच के लिए हिरासत में लिया गया है.

* देशव्यापी कनेक्शन का खुलासा
जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि इस गिरोह के खिलाफ भारत के 20 अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में शिकायतें दर्ज की गई हैं. यह कार्रवाई साइबर सहायक पुलिस निरीक्षक अनिकेत कासर और उनकी टीम ने पुलिस आयुक्त राकेश ओला, डीसीपी रमेश धूमाल और एसीपी शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में की. संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते को सील कर दिया गया है.

Back to top button