नकली सोना देकर 10 लाख रुपए की ठगी

वर्धा/दि.23 – रामदेव बाबा मंदिर क्षेत्र में एक व्यक्ति से नकली सोना देकर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई और वह फरार हो गया. इस संबंध में शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.
मांडगांव निवासी संजय रामकृष्ण आंबटकर (42) की अपने गांव में कपड़े की दुकान है. 20 जनवरी को एक अनजान महिला और दो पुरुष उनकी दुकान पर आए. उन्होंने कहा कि मेरे पास सोना है, क्या आप इसे खरीदेंगे क्या? उन्होंने संजय को दो मनके दिए. संजय मनके लेकर सराफा व्यापारी के पास गए और जब उन्होंने उनकी जांच की तो पता चला कि वे असली सोना हैं. जब अनजान महिला ने फोन करके सोने के बारे में पूछा, तो संजय ने कहा कि यह असली है. अनजान महिला ने उन्हें सोने की कीमत 25 लाख रुपये बताई. हालांकि, संजय ने 10 लाख रुपये में सौदा पक्का कर लिया. योजना के अनुसार, संजय और उनकी पत्नी पैसों के साथ वर्धा के बजाज चौक स्थित रामदेव बाबा मंदिर क्षेत्र में पहुंचे. एक अज्ञात महिला और दो पुरुषों ने उन्हें पीले रंग के मोतियों की मालाएं दीं और 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जब संजय ने सुनार को मोती दिखाए, तो उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है. उन्होंने शहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.