मासोद में सड़क और नाली का काम तुरंत पूरा करें

गिरीश चौधरी के नेतृत्व में हजारों गांववालों धमकें कलेक्ट्रेट

अमरावती/दि.23 -राजुरा ग्रुप ग्राम पंचायत मासोद के जिजाऊ नगर, गणोरकर लेआउट, राजुरा नाका, मार्डी रोड, अमरावती के रहने वालों ने मालिकाना हक वाले प्लॉट खरीदे हैं और 2008 से उन पर घर बनाए हैं और नियम के मुताबिक ग्राम पंचायत मासोद में रेगुलर हाउस टैक्स देकर वहां रह रहे हैं. साल 1987-1988 में जब से यह लेआउट मंजूर हुआ है, तब से यहां सीवेज निकालने के लिए सड़क और नाली नहीं हैं. इस वजह से परिवारों को बेवजह परेशानी उठानी पड़ती है. यहां पर सडक और नाली का काम तुरंत पूरा किया जाए, इस मांग को लेकर जनता यूथ ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष गिरीश चौधरी के नेतृत्व में हजारों नागरिक कलेक्ट्रेट धमकें.
राजुरा वासिया ने अन्ना उर्फ गिरीश चौधरी के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन दिया. इस समय अनीता लाड, ग्रुप डेवलपमेंट ऑफिसर पंचायत समिति, मासोद सरपंच राजेंद्र खंडारे, मासोद ग्राम पंचायत सेक्रेटरी मनीष इंगोले और सभी महिला ग्राम पंचायत मेंबर सहित नंदकिशोर राउत, पंढरीनाथ कराले, पंकज पाटिल, रमाकांत गिरी, रमेश लकड़े, यादव, संजय राउत, गौरव ठाकरे, संजय हिलास्कर, किशोर कनोजे, शिवकुमार कनोजे, प्रफुल गोलने, महादेव शेंडे, प्रकाश अंबडकर, गिरीश खेलने, राजेश नखिल, माधव पुटवाड़, विजय मोरे, नूतन कराले, पूजा राउत, अर्चना कलमकर, सीता कनोजे, ऋतुजा कलमकर, शामरावजी ठाकरे, अमर कराले वगैरह बड़ी संख्या में मौजूद थे. गिरीश चौधरी ने संबंधित एडमिनिस्ट्रेशन को चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में तुरंत फैसला लिया गया और समस्या का तुरंत हल नहीं हुआ तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे.

Back to top button