अमरावती में शीघ्र खंडेलवाल समाज भवन

बसंत पंचमी खंडेलवाल दिवस का उत्साह अनूठा

* अग्रसेन भवन में सुंदरदास जी महाराज पूजन
* सीए आर.आर. खंडेलवाल भवन निर्माण समिति प्रमुख
अमरावती/दि.23 -खंडेलवाल समाज का अंबानगरी में शीघ्र भव्य भवन के निर्माण की स्वागत योग्य घोषणा आज आयोजित स्थापना दिवस समारोह में बडे ही उत्साहजनक वातावरण में की गई. इतनाही नहीं तो शहर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटंट राजेंद्र खंडेलवाल को भवन निर्माण समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया. इस नियुक्ति की घोषणा का उपस्थितों ने करतल ध्वनी से स्वागत किया.
वसंतपंचमी (खंडेलवाल दिवस) आयोजन आज श्री अग्रसेन भवन रायली प्लाट, अमरावती में किया गया. मंच पर उपस्थित अतिथि अ.भा. खंडेलवाल वैश्य महासभा, जयपुर के कार्यकारिणी सदस्य वरुड निवासी किशोर खंडेलवाल (नाटाणी) एवं मीना किशोर खंडेलवाल (नाटाणी) जुगलकिशोर (राजू) खंडेलवाल, खंडेलवाल सेवा समिति के अध्यक्ष हुकमीचंद खंडेलवाल, सचिव विजय खंडेलवाल, पिंकी खंडेलवाल एवं अमित खंडेलवाल उपस्थित थे.
मान्यवर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती एवं संत सुंदरदास जी महाराज की तस्वीरों पर पूजा अर्चना, माल्यार्पण तथा आरती कर किया गया. इस अवसर पर अमरावती महानगरपालिका के चुनाव में राजस्थानी समाज से पूजा कौशिक अग्रवाल, ललिता सुरेश रतावा पार्षद पद पर निर्वाचित होने खंडेलवाल समाज की ओर से उनका सत्कार किया गया. साथ ही अभिनंदन बैंक के कैलेण्डर में खंडेलवाल दिवस का उल्लेख करने पर बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा का भी सम्मान किया गया. इसके पूर्व सीए आर. आर. खंडेलवाल ने एड. विजय बोथरा का परिचय दिया.
इस अवसर पर मान्यवर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बसंत पंचमी (खंडेलवाल दिवस) के बारे में अपने विचार व्यक्त किए. सेवा समिति के अध्यक्ष हुकमीचंद खंडेलवाल ने संत सुंदरदास जी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देशभर में आज के दिन बसंत पंचमी (खंडेलवाल दिवस) का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. साथही प्रा. कमल खंडेलवाल ने अपने विचार व्यक्त किए. एड. बोथरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अमरावती में खंडेलवाल समाज का भवन होना चाहिए, जिस पर तुरंत अमंल करते हुए सेवा समिति के अध्यक्ष हुकमीचंद खंडेलवाल ने सीए आर. आर. खंडेलवाल को भवन निर्माण समिति का प्रमुख बनाया, जिसका उपस्थित सभी ने करतलध्वनी से स्वागत किया.
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन राखी खंडेलवाल एवं आभार प्रदर्शन सचिव विजय खंडेलवाल ने किया. कार्यक्रम में ओम खंडेलवाल, अशोक खंडेलवाल, राजकुमार गुप्ता, हरीश खंडेलवाल, अरुण खंडेलवाल, विजय खंडेलवाल, अजय खंडेलवाल, विनोद खंडेलवाल, अजय खंडेलवाल, शुभम खंडेलवाल, श्यामसुंदर खंडेलवाल, कृष्णा खंडेलवाल, नीतिन खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, नरेन्द्र खंडेलवाल, मनोज खंडेलवाल, सत्यनारायण माली, सीताराम खंडेलवाल, विजय खंडेलवाल, अंकीत खंडेलवाल, सोनी खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाल, मिथिलेश खंडेलवाल, सुलेखा खंडेलवाल आदि की उपस्थिति रही.

Back to top button