सबका एकही प्रॉब्लेम है ‘स्वच्छता’

नवनिर्वाचित नगर सेवक इस्माइल लालूवाले का कहना

* फ्रेजरपुरा प्रभाग 11 में देेंगे शिक्षा और स्वास्थ्य पर बल
* आज भी महिला सफाई कर्मियों का विषय लेकर पहुंचे थे आयुक्त के पास
अमरावती/दि.23-बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं मनपा प्रभाग 11 फ्रेजरपुरा-रुक्मिणी नगर के नवनिर्वाचित नगर सेवक इस्माइल लालूवाले ने कहा कि, सबका एकही प्रॉब्लेम हैं स्वच्छता. इसलिए प्रभाग की गंदगी हटाने और साफसफाई को नियमित करने पर उनका जोर रहेगा. क्षेत्र के लोगों की छोटी-बडी दिक्कतें दूर करने के लिए हमेशा उपलब्ध लालूवाले ने कहा कि, इतनी गंदगी गत चार वर्षों में प्रभाग हो गई है कि हालत बहुत बुरी है. इसलिए उनकी प्राथमिकता साफसफाई हैं. आज ही वे महिला सफाई कर्मियों का विषय लेकर आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक से भेंट कर चुके हैं. आयुक्त मैडम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इस्माइल लालूवाले ने अमरावती मंडल से खास चर्चा में बताया कि, हमारे प्रभाग में मनपा के तीन दवाखाने है. वहां पर्याप्त दवाई, स्टाफ और अवेयरनेस के लिए वे प्रयत्न करेंगे. स्वास्थ्य का विषय महत्वपूर्ण है. उसी प्रकार स्लम एरिया के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने यहां की मनपा शालाओं को बेहतर करने पर जोर रहेगा. स्वयं बीकॉम, बीपीएड शिक्षा प्राप्त इस्माइल लालूवाले ने कहा कि, स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों ही महत्वपूर्ण होने से इस दिशा में उनका काम अधिक रहने वाला हैं.
पहले किराना दुकान संचालित करने वाले इस्माइल लालूवाले ने अब पुत्र दानिश के साथ नगीना मेडिकल चलाते हैं. उनकी पत्नी मेहरून्नीसा इस्माइल लालूवाले हैं. दो पुत्र दानिश और सोहेल, पुत्री रुना हूजैफा तथा पुत्रवधू मुस्कान आदि परिवार है. लालूवाले ने बताया कि, तालिम की अहमियत समझाने वे अपने क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी नगर सेवक के रूप में शिविर और अन्य कार्यक्रम लेंगे. उसी प्रकार जनता की समस्याओं के हल हेतु तत्पर रहेंगे.

Back to top button