भरपूर फंड लाकर करना है प्रभाग विकास
मोरबाग-विलास नगर प्रभाग 6 की नगर सेविका रेखा तायवाडे का कहना

* लगतार तीसरी बार चुनी गईं, प्रत्येक क्षेत्र में करना है काम
अमरावती/दि.23- मोरबाग-विलास नगर प्रभाग-6 की नवनिर्वाचित शिवसेना उबाठा नगर सेविका रेखा पंजाबराव तायवाडे ने साफ कहा कि, भरपूर फंड लाकर अपने क्षेत्र के स्लम एरिया का विकास करना है. वहां मूलभूत सुविधाएं और नियमित सेवाएं उपलब्ध करानी हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही क्षेत्र में काम करना हैं. यहां के लोग कई मूलभूत सेवाओं से भी वंचित है. उन्हें नगर सेवक फंड से यह सेवाएं उपलब्ध करवाना प्राथमिकता रहेगी.
रेखा तायवाडे ने अपना तीसरा चुनाव जीता है. महापालिका सदन के कामकाज का उन्हें अनुभव हैं. उनके यजमान पंजाबराव तायवाडे शिवसेना उबाठा के करीब चार दशकों से शिवसैनिक है. पार्टी के आंदोलनों में सदैव अग्रणी रहे तायवाडे के परिवार में दो पुत्र गौरव और जय है. तायवाडे छोटे-मोटे बिजनेस करते हैं. अन्याय के विरूद्ध खुलकर आवाज उठाने के कारण क्षेत्र के लोग अपनी वक्त जरूरत उन्हें ही पुकार लगाते है. कुछ विकास प्रकल्पों के बारे में विचार किया है. महापालिका में सत्ता कौनसे पक्ष की बैठती है, इस पर काफी कुछ निर्भर रहने की बात रेखा तायवाडे ने कही.





