राज्य के 7 जिलों पर मंडरा रहा मौसमी खतरा
मौसम विभाग का अलर्ट, बादल, उमस और बेमौसम बारिश से बढ़ी चिंता

मुंबई/पुणे/दि.23 – राज्य के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 7 जिलों में बेमौसम बारिश और बदले हुए मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. बादलों की मौजूदगी के कारण जहां उमस बढ़ने की संभावना जताई गई है, वहीं कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का भी पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार जनवरी महीने में सामान्य तौर पर ठंड का असर रहता है, लेकिन इस बार स्थिति उलट नजर आ रही है. राज्य में ठंड की तीव्रता कम हुई है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड जारी है, लेकिन महाराष्ट्र में शीतलहर का प्रभाव नगण्य हो गया है, जिससे वातावरण अपेक्षाकृत गर्म बना हुआ है. पुणे में हाल के दिनों में न्यूनतम तापमान में लगभग 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इसका असर यह हुआ कि शहर की ठंड कम हुई और उमस में बढ़ोतरी हुई है. कुछ दिन पहले तक जहां कड़ाके की ठंड महसूस हो रही थी, वहीं अब गर्मी और चिपचिपा मौसम लोगों को परेशान कर रहा है.
इन 7 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है, उनमें धुले, पालघर, नाशिक, जलगांव, नंदुरबार, अहिल्यानगर और नाशिक जिलों का समावेश है. इन सभी इलाकों में बादल छाए रहने के साथ-साथ बेमौसम बारिश की भी संभावना जताई गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है, खासकर उन इलाकों में जहां कटाई का काम चल रहा है. साथ ही, लगातार बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है-सर्दी-जुकाम, बुखार और वायरल संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम अस्थिर बना रहेगा. जनवरी का महीना समाप्त होने में अभी कुछ दिन शेष हैं, लेकिन इस दौरान बारिश और उमस का सिलसिला जारी रह सकता है. ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी सूचनाओं पर ध्यान देने की सलाह दी गई है.