अमरावती के बालरोग चिकित्सकों की सफलता

‘पेडीकान’ में डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. सतीश अग्रवाल लिखित मूट कोर्ट प्रस्तुत

अमरावती/दि.23-हाल ही में कोलकाता में संपन्न बालरोग विशेषज्ञों की राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस ‘पेडीकान’ में अमरावती के बालरोग चिकित्सकों ने उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की. वरिष्ठ बालरोग चिकित्सक डॉ. सतीश अग्रवाल को केंद्रीय आयएपी के पर्यावरण समूह के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलायी गयी. एक अन्य सत्र में उन्होंने साइबर सुरक्षा विषय पर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. दूसरे दिन डॉ सतीश अग्रवाल द्वारा लिखित पटकथा पर कोर्ट रूम का नाट्यकरण मूट कोर्ट प्रस्तुत किया गया. इसमें डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ.अग्निहोत्री, डॉ. श्रीधर व डॉ. स्वाति पाटिल ने सराहनीय भूमिकाएं निभायीं.
इस कांफ्रेंस में डॉ. जयंत पांढरीकर, डॉ. श्रीपाद जहागीरदार, डॉ. नरेश तायडे, डॉ. लक्ष्मी भोंड, डॉ. शैलेश जैस्वाल, डॉ. नीलेश पाचकवडे आदि ने अपना सक्रिय योगदान दिया. कॉन्फ्रेंस की सफलतार्थ केंद्रीय आयएपी की अध्यक्ष डॉ. नीलम मोहन, सचिव डॉ. रुचिरा गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक भंडारी, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. वसंत खलतकर, आगामी अध्यक्ष डॉ. सिंगरवेलू, कॉन्फ्रेंस के आयोजक डॉ. अतनु भद्रा, डॉ. सपनकुमार राय, डॉ. सुकांता चैटर्जी ने कड़ा श्रम किया. उनकी इस उपलब्धि पर आयएपी अमरावती शाखा की अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा काले, सचिव डॉ. आदित्य टांक, कोषाध्यक्ष डॉ.सूरज बंसोड सहित सभी ने अभिनंदन किया.

Back to top button