नकली सोना देकर पैसे लेकर भागे आरोपी दबोचे गए

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई, नकद राशि समेत कुल 4.67 लाख रुपए का माल जब्त

अमरावती/दि.23- चांदूर बाजार तहसील के तलेगांव मोहना निवासी तौफीक अहमद खान गफ्फार को नकली सोना देकर पांच लाख रुपए झपटकर भागे तीन आरोपियों को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने कुछ ही घंटोें में गिरफ्तार कर उनके पास से नकद 4 लाख 47 हजार 800 रुपए समेत कुल 4 लाख 67 हजार 800 रुपए का माल जब्त कर लिया हैं. गिरफ्तार आरोपियों को तिवसा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम तिवसा तहसील के कालागोटा निवासी राजेश उर्फ श्याम सब्बर भोसले (38), जाजू दुआर चव्हाण (35) और मार्डा निवासी महेंद्र मुलीचंद भोसले (44) हैं. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता तौफीक अहमद को अज्ञातों ने फोन कर खुदाई काम में मिला एक किलो सोना 5 लाख रुपए में बेचने का प्रलोभन दिया था और 21 जनवरी को वे तिवसा थाना क्षेत्र के भांबोरा नहर के पास पहुंचे जहां तौफिक अहमद भी पहुंचा था. लेकिन संदेह होने पर तौफीक ने वह सोना नहीं लिया तब आरोपी व पैसे लेकर भाग गए. शिकायत दर्ज होने के बाद एलसीबी के उपनिरीक्षक मुलचंद भांबुरकर के नेतृत्ववाला दल जांच कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि इस घटना को अंजाम राजेेश उर्फ श्याम भोसले ने अपने साथियों के साथ दिया हैं और अपने साथी के साथ कुर्‍हा थाना क्षेत्र के कौंडण्यपुर टी-पॉइंट पर खडा हैं. तब एलसीबी के दल ने कौंडण्यपुर टी-पॉइंट पर पहुंचकर राजेश भोसले, महेंद्र भोसले और जाजू चव्हाण को कब्जे में लिया. पूछताछ करने पर उन्होंने घटना की कबूली दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 4 लाख 47 हजार 800 रुपए, दो मोबाईल और एक किलो पीले धातू की नकली गिन्नी समेत कुल 4 लाख 67 हजार 800 रुपए का माल जब्त कर लिया हैं. यह कार्रवाई एलसीबी निरीक्षक किरण वानखडे, तिवसा के थानेदार आधारसिंग सोनोने, कुर्‍हा के थानेदार अनूप वाकडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मूलचंद भांबुरकर , हेड कांस्टेबल संतोष तेलंग, सुधीर बावने, अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, दिनेश कनोजिया, दीपक पाल, दीपक पाटिल, मारोती वैद्य, अनिल लिंगोट, सागर निमकर, हेमंत डहाके, सागर धापड, गुणवंत सिरसाठ, विकास अंजीकर, किशोर सुने, प्रशिक्षक वानखडे के दल ने की.

Back to top button