मोसीकॉल की जमीन को यथावत रखा जाए, जनसुविधाओं हेतु किया जाए प्रयोग

कांग्रेस नेता व पार्षद निर्वाचित पूर्व महापौर विलास इंगोले व शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने उठाया मुद्दा

* मनपा की पहली विशेष सभा में ही दोनों कांग्रेसी पार्षद उठाएंगे अपनी मांग
अमरावती/दि.23 – अमरावती शहर के बिल्कुल बीचोबीच स्थित महाराष्ट्र राज्य तेलबिया व्यापार एवं औद्योगिक महामंडल (मोसीकॉल) के अरसा पहले बंद हो चुके कारखाने की लगभग 22 से 24 एकड़ विशाल भूमि बिक्री के लिए जारी की गई है, जिसकी इस समय निविदा प्रक्रिया भी चल रही है. जिसे लेकर शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा हाल ही में संपन्न मनपा चुनाव में पार्षद निर्वाचित पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत का कहना है कि, मनपा क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली मोसीकॉल कारखाने की पूरी जमीन को यथावत रखते हुए उसका मनपा द्वारा अधिग्रहण किया जाना चाहिए. साथ ही वहां पर सार्वजनिक हितों के मद्देनजर अलग-अलग जनसुविधाओं वाले विकास कार्य किए जाने चाहिए. ताकि शहर के बीचोबीच नागरिकों के लिए सार्वजनिक उपयोग हेतु जमीन एवं विभिन्न जनसुविधाएं उपलब्ध हो सके. दोनों नवनिर्वाचित वरिष्ठ पार्षदों ने दैनिक ‘अमरावती मंडल’ को यह भी बताया कि, इस मुद्दे को जल्द ही होनेवाली मनपा की पहली विशेष आमसभा में ही उठानेवाले है.
मोसीकॉल कारखाने की इस समय नीलामी प्रक्रिया के तहत रहनेवाली जमीन को लेकर अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करते हुए वरिष्ठ पार्षद विलास इंगोले व बबलू शेखावत का कहना रहा कि, अमरावती शहर के बीचोबीच स्थित इतवारा बाजार में अब काफी भीडभाड होने लगी है. साथ ही पुराना कॉटन मार्केट से आदर्श होटल व चौधरी चौक होते हुए विलास नगर की ओर जानेवाली सडक के दोनों ओर पूरा समय फूटकर व्यवसायियों की मौजूदगी रहती है. जिसके चलते इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित होती है. ऐसे में यदि इस जमीन के एक हिस्से पर हाट अथवा बाजार साकार किया जाए, तो सडक पर अतिक्रमण की वजह से होनेवाली समस्या से राहत मिलेगी. साथ ही परिसरवासियों सहित आसपास के कई इलाकों में रहनेवाले लोगों के लिए बाजार की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा इस जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाते हुए शहर के मुख्य व्यापारिक क्षेत्र में होनेवाली भीडभाड को काफी हद तक कम किया जा सकता है. साथ ही साथ इस जमीन पर आईटी पार्क जैसा केंद्र भी शुरु करते हुए शहर के उच्च शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकते है. ऐसे में मोसीकॉल की जमीन को बेचकर निजी हाथों में सौंपने की बजाए सरकार के स्वामित्व में रहनेवाली इस जमीन का खुद मनपा प्रशासन द्वारा अधिग्रहण किया जाना चाहिए और वहां पर अलग-अलग तरह की जनसुविधाएं विकसित की जानी चाहिए. ताकि शहर के मध्य स्थल में आम लोगों के लिए विभिन्न तरह की जनसुविधाएं उपलब्धता हो.
अपने दृष्टिकोण को शहर के लिहाज से पूरी तरह लाभकारी बताते हुए पार्षदद्वय पूर्व महापौर विलास इंगोले व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि, वे आगामी दिनों में होनेवाली मनपा की पहली विशेष सभा में ही इस मुद्दे को पूरजोर तरीके से उठाएंगे तथा मनपा प्रशासन के सामने अपनी मांग को रखेंगे.                                                                                                                               * निविदा प्रक्रिया के बावजूद मनपा में फंस सकता हैं तकनीकी पेंच
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय भले ही मोसीकॉल द्वारा अमरावती स्थित अपनी जमीन की विक्री हेतु निविदा प्रक्रिया को आगे बढाया जा रहा है. जिसके तहत टेक्नीकल बिड का चरण भी पूरा हो चुका है और अब ऑफर लेटर का अंतिम चरण ही पूरा होना बाकी है. लेकिन इस पूरी प्रक्रिया के पूर्ण होने के उपरांत भी गेंद एक तरह से मनपा के ही पाले में रहेगी. क्योंकि जमीन की निविदा हासिल करनेवाले बोलीकर्ता को जमीन से संबंधित विभिन्न तरह की अनुमतियों के लिए मनपा के पास ही जाना पडेगा. ऐसे में पूरे मामले को लेकर तकनीकी पेंच मनपा में ही फंस सकता है. खास बात यह भी है कि, इस समय अमरावती मनपा के सदन में कांग्रेस के 15 सदस्य निर्वाचित हुए है और संख्याबल के लिहाज से भाजपा के पास सदन में कांग्रेस दूसरी बडी पार्टी है. जो सत्ता में आने के लिए तमाम समीकरण तय करने का भी काम कर रही है. यदि कांग्रेस किसी वजह के चलते मनपा की सत्ता में नहीं भी आ पाती है, तो भी सदन में प्रमुख विपक्षी दल जरुर रहेगी. ऐसे में मनपा के सदन में कांग्रेस के दो वरिष्ठ व कद्दावर पार्षदों द्वारा यदि मोसीकॉल कारखाने की जमीन का मुद्दा उठाया जाता है, तो मनपा प्रशासन को भी इसे गंभीरता से लेना पडेगा. साथ ही मनपा के सदन में आनेवाले विषयों के मामले में राज्य सरकार द्वारा भी हस्तक्षेप नहीं किया जाता, यह भी अपने-आप में विशेष रुप से उल्लेखनीय बात है. ऐसे में अब इस पूरे मामले को लेकर आनेवाले समय में क्या कुछ होता है, इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.

Back to top button