पालक मंत्री का कल सबेरे जनता दरबार

सर्किट हाउस पर ले जा सकेंगे अपनी शिकायत

अमरावती/दि.23-पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले कल शनिवार 24 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर अमरावती पधार रहे हैं. वे कल सबेरे 11.30 बजे से शासकीय विश्रामगृह में जनता दरबार लेंगे. यह जानकारी अधिकृत सूत्रों ने शुक्रवार दोपहर दी और बताया कि, सामान्य लोग अपनी शिकायत, गुहार लेकर सर्किट हाउस ठीक समय पर पहुंच सकते हैं. जनता दरबार के लिए डेढ घंटे का समय तय किया गया है.
वे कोराडी निवास से कार से अमरावती पहुंचेंगे. 11.30 बजे से जनता दरबार शुरु होगा. दोपहर 1 बजे वे जिलाधिकारी कार्यालय में जिला नियोजन समिति की बैठक लेंगे. शाम 5 बजे मीडिया से बात करेंगे. उपरांत उनकी अमरावती में कुछ निजी भेंट भी हैं. उनका अमरावती से नागपुर की ओर सडक मार्ग से जाने का समय रात 8.30 बजे रहेगा. मनपा चुनाव पश्चात पालक मंत्री पहली बार अमरावती आ रहे हैं. उसी प्रकार डीपीसी की बैठक सहित महत्वपूर्ण विषयों के कारण चंद्रशेखर बावनकुले का शनिवार का दौरा अहम बताया जा रहा है.

Back to top button