नागपुर में नाबालिग ने चाकू से हमला कर युवक की हत्या

श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह के बाद हुआ था विवाद

नागपुर/दि.23 – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह नगर नागपुर में श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह के बाद हुए विवाद में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी. यह सनसनीखेज घटना गुरुवार रात करीब 11.15 बजे बेसा-मानेवाड़ा रोड स्थित अजनी थाना क्षेत्र में घटी, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया. मृतक युवक की पहचान योगेश अनिल काकड़े (निवासी: श्रीकृष्णनगर) के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) का काम करता है. श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह के बाद आरोपी और योगेश के बीच तीखी बहस हुई थी. आरोपी ने शराब पर लगभग 1,100 रुपये खर्च होने की बात कहकर योगेश से पैसे लौटाने की मांग की, जिस पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. यह विवाद मारपीट में बदल गया. पुलिस जांच में सामने आया है कि योगेश ने आरोपी की पिटाई की थी. आरोपी ने मारपीट रोकने की गुहार लगाई, लेकिन योगेश द्वारा उसे नजरअंदाज कर लगातार मारने पर आरोपी ने कमर में छिपाकर रखा सब्जी काटने का चाकू निकालकर योगेश की छाती और कमर के नीचे दो वार कर दिए. हमले के बाद योगेश ने शोर मचाया और आरोपी मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे तनाव की स्थिति बन गई. मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने गंभीर रूप से घायल योगेश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही अजनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को हिरासत में ले लिया. इस मामले में अजनी थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी नाबालिग होने के कारण उसके विरुद्ध बाल न्याय अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Back to top button