श्री. गजानन महाराज मंदिर को ‘क’ श्रेणी तीर्थक्षेत्र का दर्जा

सांसद डॉ. अनिल बोंडे के प्रयास सफल

अमरावती /दि.23 तहसील के वडनेर गंगाई स्थित सद्गुरु धाम संत गजानन महाराज मंदिर को महाराष्ट्र शासन की ओर से ‘क’ श्रेणी का दर्जा देने की घोषणा की गई है. इस मंदिर को ‘क’ श्रेणी तीर्थक्षेत्र का दर्जा घोषित किए जाने से भाजपा के ज्येष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के प्रयास सफल हुए. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के साथ लगातार पत्रव्यवहार किया था.
राज्य सरकार के इस निर्णय से क्षेत्र के श्रद्धालु और ग्रामवासियोंमें खुशी का माहौल है. वडनेर गंगाई स्थित सद्गुरु धाम गजानन महाराज मंदिर पंचक्रोशी में प्रसिद्ध है. सालभर यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है. गजानन महाराज प्रकट दिन और ऋषि पंचमी महोत्सव सहित अन्य धार्मिक आयोजन यहां बडे पैमाने पर किए जाते है. इन आयोजनों और बढती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर संस्थान के अध्यक्ष अनिलकुमार गावंडे सहित संस्थान के विश्वस्त मंडल ने मंदिर के सर्वांगिण विकास के लिए ‘क’ श्रेणी तीर्थक्षेत्र का दर्जा दिलाने की मांग सांसद डॉ. अनिल बोंडे के समक्ष रखी थी. डॉ. बोंडे के प्रयासो से राज्य सरकार ने मंदिर को ‘क’ श्रेणी तीर्थक्षेत्र का दर्जा घोषित किया है. इस घोषणा के बाद वडनेर गंगाई और आसपास के परिसर के गजानन भक्तों में हर्ष की लहर है.

Back to top button