आदिवासी मजदूर की ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर मौत
मेलघाट में रोजगार की कमी के चलते पलायन की सच्चाई फिर उजागर

धारणी/दि.24 – मेलघाट में रोजगार की कमी के कारण मजदूर वर्ग को गांव से बाहर परप्रांत में पलायन करना पड रहा है. ऐसे में पलायन किए गए मजदूरों की दुर्घटनाओं में मौत की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी श्रृंखला में धारणी तहसील के डाबका गांव के निवासी आदिवासी मजदूर की गन्ना तोडने के दौरान ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर मृत्यु हो गई है. जिससे पूरे मेलघाट में शोक का महौल हैं.
जानकारी के मुताबिक धारणी तहसील से लगभग 30 किमी दूर डाबका गांव के सुखलाल रामलाल कासदेकर (40) अपने गांव में काम न मिलने के कारण एजेंट संतोष साखरे के माध्यम से पुणे जिले के इंदापुर तहसील के खुर्ची गांव में गन्ना तोडने के काम के लिए गए थे. वहां गन्ने से भरा ट्रैक्टर अचानक पलट जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से सुखलाल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना से कासदेकर परिवार पर दुख का पहाड टुट पडा है और गांव में शोक व्याप्त है. परिवार के मुखिया की मृत्यु से परिवार के समक्ष जीवन निर्वाह का गंभीर प्रश्न निर्माण हो गया है. मेलघाट के नागरिकों की ओर से शासन और प्रशासन से मांग की गई है कि आदिवासियों को मेलघाट में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाए. मृत मजदूर के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग भी नागरिको ने की है.