अमरावती मनपा की प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई

अमरावती/दि.24 – अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक के मार्गदर्शन में शुक्रवार 23 जनवरी को शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई.
मनपा के दल ने मोरबाग स्थित आर्को ट्रांसपोर्ट परिसर में अचानक छापा मारकर जांच की. इस दौरान परिवहन हेतु रखा गया कुल 1440 किलोग्राम (48 बोरे) प्रतिबंधित प्लास्टिक का भंडार बरामद किया गया. संबंधित प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री को जब्त कर लिया गया है. इस प्रकरण में मोरवाणी पर नियमानुसार प्रथम दंड के रूप में 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसे मौके पर वसूल किया गया. यह कार्रवाई प्लास्टिक कार्रवाई नोडल अधिकारी विनोद टांक, स्वच्छ भारत मिशन (शहर) समन्वयक श्वेता बोके, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रशांत गावनेर, सचिन सैनी, अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे तथा अतिक्रमण विभाग की संपूर्ण टीम के सक्रिय सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुई. मनपा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाइयां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी.





