जिप व पंस चुनाव में मार्कर पेन के स्थान पर अमिट स्याही की मांग

जिला चुनाव विभाग निर्वाचन आयोग को पत्र भेजने की तैयारी में

अमरावती/दि.24 – जिले में होनेवाले जिला परिषद एंव पंचायत समिति (जिप-पंस) चुनाव को लेकर जिला चुनाव विभाग ने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से मार्कर पेन के स्थान पर अमिट स्याही के उपयोग की मांग की हैं.
हाल में हुए मनपा चुनाव में परंपरागत स्याही के स्थान पर विशेष मार्कर पेन का उपयोग किया गया. लेकिन उस पेन से लगा निशान चंद घंटे में ही मिट गए. इसे लेकर बडा बखेडा खडा हुआ, यही कारण है कि जिला चुनाव विभाग जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र भेजने की तैयारी कर रहा है. विभाग का मानना है कि अमिट स्याही का प्रयोग पूर्व में होनेवाले चुनावों में प्रभावी और भरोसेमंद साबित हुआ हैं, जबकि मार्कर पेन को लेकर मतदाताओं और चुनावकर्मियों के बीच असमंजस की स्थिति रहती हैं. चुनाव विभाग के अधिकारियों के अनुसार अमित स्याही न केवल दोबारा मतदान की संभावना को रोकने में कारगर हैं, बल्कि इसकी पहचान भी लंबे समय तक बनी रहती हैं. वही मार्कर पेन से निशान जल्दी हल्का पडने या मिटने की आशंका रहती हैं. यदि निर्वाचन आयोग इस प्रस्ताव को स्वीकृति देता है तो आगामी जिप-पंस चुनाव में मतदाताओं की उंगली पर परंपरागत अमिट स्याही लगाई जाएगी.

Back to top button