युवा स्वाभिमान के बडनेरा शहराध्यक्ष बोंडे को चाकू की नोंक पर लूटा

लूटेरे चार लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण लूटकर भागे

* गाडगे नगर थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.24 – बडनेरा शहर के गोपाल नगर निवासी एवं युवा स्वाभिमान संगठन के बडनेरा शहर अध्यक्ष सचिन बोंडे के साथ चाकू की नोक पर लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यह वारदात गाडगे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना टोल नाका नेशनल हाईवे स्थित वेलवेट लॉन के पास शुक्रवार देर रात घटी. घटना के बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस ने चार अज्ञात लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी हैं.
जानकारी के मुताबिक सचिन बोंडे अपनी कार क्रमांक एमएच 04, केएल 7816 से अकेले सडक किनारे मौजूद थे. इसी दौरान अज्ञात चार लुटेरों उनकी कार के पास आए. सचिन को कार में अकेला देखते ही अज्ञात आरोपियों ने चाकू दिखाकर डरा धमकाते हुए उनसे कीमती सामान लूट लिया. लूटेरों ने सचिन बोंडे से 24 ग्राम की सोने की चेन , 5 ग्राम की 2 सोने की अंगूठियां, 7 ग्राम की 2 अन्य सोने की अंगुठियां इस प्रकार कुल लगभग 4 लाख रुपए का सोने का माल लूटकर फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद सचिन बोंडे ने रात करीब 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर पूरी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, पुलिस निरीक्षक अतुल वर और पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए गाडग्रे नगर पुलिस के साथ-साथ क्राईम ब्रांच की टीम को भी जांच में लगाया गया हैं. पुलिस आस-पास के इलाकोंं में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की और सबूत जुटाने की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Back to top button