बेटी की शिक्षा के लिए बैंक से निकाले पैसे लूटे

अंजनगांव सुर्जी/दि.24 – अंजनगांव सुर्जी तहसील के मुर्हादेवी के दम्पति से बैग झटपकर सवा लाख रुपए लूटकर ले जाने की घटना शुक्रवार को दिन दहाडे अंजनगांव शहर में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक मुर्हादेवी निवासी सदानंद विश्वनाथ अंबाडकर की शिकायत के मुताबिक वे अपनी पत्नी के साथ अंजनगांव आकर बेटी ेकी शिक्षा के लिए दो बैंकों से 1 लाख 30 हजार रुपए निकालकर गांव की तरफ जा रहे थे तब झांझनपुरा परिसर में दुपहिया पर चेहरे पर दुपट्टा बांधकर आए दो युवकों ने उनका पिछा किया और मस्जिद के पास पीछे से आकर अंबाडकर की पत्नी के हाथ से पैसों की बैग झपटकर पलायन कर दिया. बैग में 1 लाख 30 हजार रुपए नकद और मोबाइल रहने की जानकारी सामने आयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





