माहेश्वरी पंचायत पदग्रहण कल

मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक मुख्य अतिथि

* सरपंच सुरेश साबू और टीम संभालेंगी कार्यभार
अमरावती/दि.24-जिले में माहेश्वरी समाज की सर्वोच्च संस्था श्री माहेश्वरी पंचायत के नए पदाधिकारियों का पदग्रहण कल रविवार 25 जनवरी को शाम 5.30 बजे होने जा रहा है. जिसमें महापालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान होंगी. नवनिर्वाचित सरपंच सुरेश साबू और उनके सभी पदाधिकारी पदग्रहण करेंगे.
कार्यक्रम में लाहोटी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया और भारतीय जेसीज के पूर्व अध्यक्ष एवं शहर के प्रसिद्ध सीए राजेश चांडक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. माहेश्वरी भवन धनराज लेन में होने जा रहे पदग्रहण समारोह में सभी आमंत्रितों से अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध श्री माहेश्वरी पंचायत ने किया है.

Back to top button