एमआईएम की सहर शेख ने मांगी माफी

बीजेपी नेता किरीट सोमैया का दावा

* मुंबई पुलिस में की थी भडकाउ भाषण की शिकायत
* दो बार पुलिस की पूछताछ बाद लिखकर दिया माफीनामा
ठाणे/दि.24-सांसद ओवैसी की पार्टी एमआईएम की मुंब्रा की नेता सहर शेख ने लिखित रूप से अपने कथित भडकाउ भाषण के लिए क्षमायाचना कर दी है. यह दावा आज बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने किया. सोमैया ने दावा किया कि सहर शेख के विरूद्ध मुंबई पुलिस में शिकायत दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सहर शेख को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया. उपरांत सहर शेख ने लिखकर माफी मांगी.
सोमैया ने यह भी कहा कि, सहर शेख केवल 22 साल की युवा नेत्री है. इसलिए आज उनकी क्षमा याचना स्वीकार की जा रही हैं. एमआईएम के नेता अपनी अगली पीढी को कट्टरवाद की ओर ढकेल रही है, यह गंभीर और चिंता की बात है. किरीट सोमैया ने कहा कि, एमआईएम यानी नई मुस्लिम लीग. वह उकसाने का प्रयत्न करने का आरोप बीजेपी नेता ने किया. उन्होंने दावा किया कि, जहां भी भाजपा सत्ता में है, वहां किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता. लाडली बहना योजना मुस्लिम हो या हिंदू सभी बहनों के लिए है. इसमें कोई फर्क नहीं है. मोदी सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होने का दावा कर किरीट सोमैया ने कहा कि, कट्टरतावाद के विरोध में देवेंद्र फडणवीस सरकार मैदान में है.
* सहर शेख का कहना
उधर एमआईएम की वक्ता सहर शेख ने कहा कि, किसी की भावनाएं आहत करने का उनका कतई इरादा न था. वे क्षमा चाहती हैं. मेरे पार्टी का झंडा हरा रहने पर भी वे भारत के तिरंगा के लिए जीवन भर कार्य करेगी.
उल्लेखनीय है कि, पिछले सप्ताह महापालिका चुनाव नतीजे के बाद सहर शेख के बयानों के वीडियो बडे प्रमाण में वायरल हुए थे. जिसके बाद उनके विरूद्ध नाना प्रकार की शिकायतें और जवाबी वीडियो भी जारी हो रहे थे. भाजपा के किरीट सोमैया ने थाने में शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरु की थी.

Back to top button