कांग्रेस हमें बदनाम करने कार कर रही प्रयास
अचलपुर के तहसील अध्यक्ष शाकीर हुसैन का कथन

* भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं रहने को लेकर जारी किया खुलासा
अचलपुर /दि.24- अचलपुर नगर परिषद में विषय समिति सभापति पद हेतु हुए चुनाव के बाद कांग्रेस द्वारा पत्रवार्ता लेकर आरोप लगाया गया था कि, भाजपा और एमआईएम ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखने के लिए आपस में हाथ मिला लिया तथा विषय समिति सभापति के पदों हेतु भाजपा पार्षदों ने ही एमआईएम के सदस्यों के सूचक व अनुमोदक का काम किया. इस आरोप के चलते अचलपुर शहर सहित पूरे जिले और राज्य में अच्छा-खासा हडकंप मच गया था. जिसके चलते अब एमआईएम के तहसील अध्यक्ष शाकीर हुसैन ने सोशल मीडिया के जरिए अपना वीडियो संदेश जारी करते हुए खुलासा किया है कि, अचलपुर नप में एमआईएम का भाजपा के साथ किसी भी तरह से कोई गठबंधन नहीं हुआ है और एमआईएम के पार्षदों द्वारा भाजपा के साथ हाथ मिलाने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता.
अचलपुर नगर परिषद में एमआईएम प्रत्याशी के तौर पर नगराध्यक्ष का चुनाव लड चुके एमआईएम के तहसील अध्यक्ष शाकीर हुसैन का अपने वीडियो संदेश में कहना रहा कि, एमआईएम के 3 पार्षदों ने राकांपा के 2 तथा 3 निर्दलीय पार्षदों के साथ मिलकर अपना स्वतंत्र गट बनाया है. जिसका भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है. इस गट ने अपने संख्याबल के आधार पर मनपा की विषय समितियों में अपने सदस्यों को नामित किया और उन सदस्यों ने अपने राजनीतिक कौशल का उपयोग करते हुए 3 सभापति पद हासिल किए. एमआईएम पदाधिकारी शाकीर हुसैन के मुताबिक चूंकि विषय समिति के सभापति पद के चुनाव में कांग्रेस अपनी खुद की गलतियों की वजह से नाकाम रही, तो अब अपनी असफलता और विफलता को छिपाने हेतु कांग्रेस द्वारा एमआईएम का भाजपा के साथ गठबंधन होने को लेकर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. जो पूरी तरह से तथ्यहीन और निराधार है.