कल रामदेव बाबा की अमृत कथा
अनिरुद्ध दूनीवाले हैं कथा वाचक

* प्राचीन रामदेव बाबा मंदिर में आयोजन
अमरावती/दि.24 – जय बाबारी मित्र परिवार ने माघ मेला महोत्सव 2026 अंतर्गत कल रविवार 25 जनवरी को दोपहर 4 बजे से प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन रामदेव बाबा मंदिर प्रांगण में श्री रामदेव बाबा की अमृत कथा का आयोजन किया है. जिसमें हैदराबाद के जसगायक अनिरुद्ध दूनीवाले और उनके साथी प्रस्तुति देंगे. सभी से अमृत कथा सुनने का आवाहन किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, रुणिचा धाम रामदेव बाबा मंदिर में माघ मेला उत्सव बडे ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. जय बाबारी मित्र परिवार के अनेकानेक युवा और वरिष्ठ कार्यकर्ता तन-मन से आयोजन को सफल सार्थक करने की कोशिश कर रहे हैं. रात-दिन परिश्रमपूर्वक जुटे हैं. कथा वाचक अनिरुद्ध दूनीवाले की प्रस्तुति को लेकर भी बाबा भक्तों में उत्सुकता है. आयोजन में अवतारी भगवान के चमत्कारी परचों का बखान होगा. साथ ही जन्मोत्सव और ब्यावला प्रसंग जीवंत झांकी के साथ साकार करने का प्रयत्न है. मित्र परिवार, महिला परिवार ने बाबा भक्तों से अवश्य सम्मीलित होने का आवाहन किया है.





