जिला बैंक सहित 113 सहकारी संस्थाओं के इस वर्ष होंगे चुनाव
अमरावती जिला मध्यवर्ती बैंक का कार्यकाल अक्तूबर माह में होगा समाप्त

* जुलाई-अगस्त माह से चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की संभावना
अमरावती/ दि. 22- अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक सहित जिले की कुल 113 सहकारी संस्थाओं का कार्यकाल इस वर्ष खत्म होने जा रहा है. जिनका इसी वर्ष चुनाव होना अपेक्षित है. जिसके चलते सहकार विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक मंडल का कार्यकाल इसी वर्ष 4 अक्तूबर 2026 को पूर्ण होने जा रहा है. इस कारण इस वर्ष होनेवाले जिला बैंक के चुनाव की प्रक्रिया जुलाई-अगस्त माह में शुरू होने की संभावना हैं.
‘अ’ वर्ग में शामिल रहने वाली जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक का कार्यकाल 4 अक्तूबर को खत्म होगा, जिसके चलते अप्रैल-मई माह से बैंक में चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी. इसके साथ ही ‘ब’, ‘क’ तथा ‘ड’ वर्ग की 112 सहकारी संस्थाओं का कार्यकाल भी इसी वर्ष खत्म होने वाला है. जिसके चलते सहकार विभाग ने प्राथमिक स्वरूप में इन सहकारी संस्थओं के चुनाव की तैयारीयां शुरू कर दी है. ज्ञात रहे कि इससे पहले अतिवृष्टी व पश्चात जि.प के संभावित चुनाव की वजह से सहकारी संस्थाओं के चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. उस दौरान ‘अ’ वर्ग की 2 सहकारी संस्थाओं की चुनावी प्रक्रिया जारी रहते समय उसे बीच में रूकवा दिया गया था और केवल ‘क’ तथा ‘ड’ वर्ग के चुनाव कराने के आदेश जारी किए थे. वही ‘अ’ तथा ‘ब’ वर्ग की संस्थाओं के चुनाव पर स्थगिती आज भी कायम है.
बता दें कि, जारी वर्ष में ‘अ’ वर्ग की 1, ‘ब’ वर्ग की 13, ‘क’ वर्ग की 44 तथा ‘ड’ वर्ग की 55 ऐसी कुल 113 सहकारी संस्थाओं का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. जिसके चलते सहकार क्षेत्र का ध्यान अब ‘अ’ तथा ‘ब’ वर्ग के चुनाव पर लगी स्थगिती के हटने की ओर लगा हुआ है. स्थगिती के हटते ही जिले में बडे पैमाने पर सहकारी संस्थाओं के चुनाव की धामधूम शुरू हो जाएगी.
* अमरावती जिला बैंक का कार्यकाल 4 अक्तूबर को होगा समाप्त
अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव वर्ष 2021 में हुए थे. इस वर्ष 4 अक्तूबर को संचालक मंडल का कार्यकाल समाप्त होनेवाला है इस कारण आगामी जिला बैंक की चुनाव प्रक्रिया जुलाई- अगस्त माह से शुरू होने की संभावना हैं. वर्तमान में जिला बैंक के अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री व प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू हैं और उपाध्यक्ष के रूप में अभीजित ढेपे जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस संबंध में अध्यक्ष बच्चू कडू से संपर्क कर प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया. लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो पाए.
* सत्ताधारी उतारेंगे पैनल
अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव वर्ष 2021 में हुए थे. संचालक मंडल का कार्यकाल 4 अक्तूबर 2026 को समाप्त हो रहा है. इस कारण जिला बैंक के चुनाव इस वर्ष होना तय है. वर्तमान में बैंक के सत्तारूढ संचालक मंडल का पैनल आगामी चुनाव में उतारा जाएगा. चुनाव प्रक्रिया जुलाई-अगस्त माह से शुरू होने की संभावना हैं.
– अभिजीत ढेपे, उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक
* जिले की 113 सहकारी संस्था के होंगे चुनाव
अमरावती जिले में 113 सहकारी संख्या के चुनाव होंगे. जिले का चुनावी कार्यक्रम आते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिले की कुल 113 संस्था में से सर्वाधिक ‘ड’ वर्ग की 55, ‘क’ वर्ग की 44 और ‘ब’ वर्ग की 13 संस्थाओं का समावेश हैं.
– शंकर कुंभार, उपनिबंधक,
सहाकार कार्यालय, अमरावती.