सुपर स्पेशालिटी में कैंसर मरीजों हेतु विशेष वार्ड

विधायक सुलभा खोडके प्रयासों से डीपीसी ने मंजूर किए पांच करोड

* मनपा क्षेत्र में आंगनवाडी शुरु करने भी रखा प्रस्ताव                                                                                                               अमरावती/दि.24-अमरावती डिस्ट्रिक्ट एनुअल जनरल प्लान 2026-27 की रिव्यू मीटिंग आज जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के नियोजन भवन में हुई. इस मीटिंग में विधायक सुलभा खोडके ने जिले के सर्वसाधारण क्षेत्र विकास, अनुसूचित एरिया और आदिवासी बहुल एरिया विकास के प्लानिंग प्लान पर चर्चा करते हुए हेल्थ सुविधाओं, मनपा स्कूलों के डेवलपमेंट, आंगनवाडी सुविधाओं के साथ-साथ राहत और पुनर्वास, नालियों के निर्माण से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और जिला नियोजन समिति का ध्यान खींचा. विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल अमरावती के फेज-2 बिल्डिंग में ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट कैंसर यूनिट शुरू हो गई है. हालांकि, ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती मरीजों को कीमोथेरेपी देने के लिए पेशेंट रूम की कमी है. इस वजह से मरीजों को परेशानी होती है और अमरावती में सुविधाएं न होने की वजह से उन्हें पुणे, नागपुर, मुंबई जाना पड़ता है. चूंकि विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में ऑन्कोलॉजी (कैंसर) डिपार्टमेंट है, इसलिए वहां एक अंतररुग्ण वार्ड बनाने की तुरंत जरूरत है. अमरावती के ऑन्कोलॉजी (कैंसर) डिपार्टमेंट में भर्ती मरीजों के लिए एक पेशेंट वार्ड बनाने का प्रस्ताव अमरावती के सीएस के जरिए डीपीसी को भेजा गया है. क्योंकि इस काम के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये के फंड की जरूरत है, इसलिए डीपीसी से अनुरोध किया गया.
पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इस मांग को मान लिया है और साल 2026-2027 के लिए डिस्ट्रिक्ट एनुअल प्लानिंग प्लान में इसका प्रोविजन करके इसे मंज़ूरी दे दी है.इस मीटिंग में, विधायक सुलभा खोडके ने इस मकसद के लिए डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमिटी में एक नया अकाउंट हेड बनाने का सुझाव भी दिया, क्योंकि अमरावती मनपा स्कूलों के डेवलपमेंट और रिपेयर के सिलसिले में म्युनिसिपैलिटी के अकाउंट हेड से लगातार खर्च करने में मुश्किलें आ रही हैं. मनपा स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह ही डेवलप करने के लिए, स्कूलों में क्लासरूम, टॉयलेट, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, डिजिटल स्कूल और वायफाय की सुविधा बनाना जरूरी है. डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग मीटिंग में चर्चा करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने डफरिन में मरीज के रिश्तेदारों के लिए शेल्टर सेंटर बनाने की बात दोहराई, अमरावती मनपा में नई आंगनवाड़ी शुरू करने का मुद्दा उठाया, तो मिनिस्टर ने मीटिंग में नागपुर पैटर्न के हिसाब से आंगनवाड़ी बनाने का निर्देश दिया.

Back to top button