ग्रापं सदस्य के परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास

शहापुर में सनसनीखेज घटना

भंडारा/दि.24-भंडारा शहर के पास शहापुर में आज तडके उस समय खलबली मची जब ग्राम पंचायत सदस्य के परिजनों को जिंदा जलाकर मार डालने का प्रयास हुआ. किस्मत अच्छी थी, किसी को चोट नहीं आई और सभी बाल-बाल बच गए. घर का काफी कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया. जिससे आर्थिक नुकसान हुआ है.
शहापुर ग्रापं के सदस्य सचिन गाडेकर के घर पर तडके अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम से हमला किया. जिससे आंगन में रखी चार दुपहिया और एक फोरविलर जलकर राख हो गई. गाडेकर परिवार ने आग देख समयसुचकता दिखाई. चीख-पुकार मचाई. पूरा गांव जमा हो गया. यह देख हमलावर भाग खडे हो गए. लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरु किए. समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हुआ था कि यह वारदात व्यक्तिगत दुश्मनी से घटी या राजकीय मतभेद से. जवाहर नगर पुलिस घटना की खबर मिलते ही पहुंची. एरिया का सीसीटीवी फूटेज एकत्र किया जा रहा है. हमलावरों का सुराग लेने की तैयारी पुलिस कर रही.

Back to top button