हमें न्याय नहीं मिला, तो कलेक्ट्रेट के सामने करेंगे आत्मदाह
गोंडाणे मां-बेटी ने पत्रवार्ता में दी सीधी चेतावनी

अमरावती/दि.24 – स्थानीय संजय गांधी नगर परिसर में रहनेवाली उषा सुधीर गोंडाणे नामक महिला ने आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में आरोप लगाया कि, अमर कॉलोनी परिसर में रहनेवाले बबलू उर्फ अमर गजानन ठाकुर तथा बंटी उर्फ जय ठाकुर ने जालसाजी करते हुए उसके द्वारा जमा कराई गई करीब 4 लाख 65 हजार रुपए की रकम को हडप लिया है. जो उसने एक-एक पाई जोडकर अपनी बेटी की शादी के लिए जमा की थी. साथ ही इस मामले में पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही. ऐसे में अगर उसे इंसाफ नहीं मिलता है, तो वह अपनी बेटी के साथ जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आत्मदाह कर लेगी.
इस पत्रवार्ता में अपनी व्यथा सुनाते हुए उषा गोंडाणे ने कहा कि, वह लोगों के घरों में कपडे-बर्तन धोने का काम करती है तथा पिछले तीन वर्षों से ठाकुर परिवार के घर पर भी काम कर रही है. साथ ही ठाकुर परिवार की महिलाओं पर विश्वास रहने के चलते उसने पाई-पाई जोडकर अपने पास इकठ्ठा हुई रकम को सुरक्षित रहने के लिहाज से ठाकुर परिवार की दो महिलाओं के पास जमा कर दिया था. यह रकम करीब 4 लाख 65 हजार रुपए के आसपास थी. चूंकि अब उसकी बेटी का विवाह जुड गया है और अब उसे पैसों की जरुरत भी है, तो उसने बबलू ठाकुर व बंटी ठाकुर सहित उनके घर की महिलाओं से अपने द्वारा जमा की गई रकम वापिस मांगी, तो बबलू ठाकुर व बंटी ठाकुर ने उसे उसकी रकम वापिस लौटाने में टाल-मटोल करनी शुरु कर दी. जिसकी शिकायत उसने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस से मामले की जांच करते हुए खुद को अपनी रकम वापिस दिलवाने के लिए कहा, तो पुलिस ने भी उसका साथ देने की बजाए मामले को टालने का प्रयास किया. जिससे वह खुद को निराश, हतबल व असहाय महसूस कर रही है. ऐसे में यदि उसे न्याय नहीं मिलता है, तो वह अपनी बेटी के साथ जिलाधीश कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगी. उषा गोंडाणे ने पत्रवार्ता में यह भी बताया कि, उसने अपनी इस चेतावनी से लिखित निवेदन के जरिए जिलाधीश को भी अवगत करा दिया है.





