चिखलदरा में नगराध्यक्ष शेख अब्दुल फहराएंगे तिरंगा

पालिका प्रांगण में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी

चिखलदरा/दि.24-सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का उत्सव हिलस्टेशन में उत्साह से मनाया जाएगा. नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष शेख अब्दुल शेख हैदर पालिका के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. आज उनकी अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का आंकलन किया गया. तहसीलदार जीवन मोरणकर और थानेदार प्रशांत मसराम सहित अधिकारी इस समय उपस्थित थे.
पालिका प्रांगण में होने वाले झंडावंदन समारोह में बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, उसी प्रकार पुरस्कार वितरण और पथ संचलन भी होगा. आयोजन को भव्य रूप दिए जाने के विषय में नगराध्यक्ष शेख अब्दुल ने अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने पुरस्कार के मापदंड तय करने कहा. गांव के सम्मानित नागरिकों को अतिथि के रूप में ध्वजारोहण समारोह में अवश्य उपस्थित रहने और उनके बैठने का उचित नियोजन करने सहित विविध संगठन, दलों के पदाधिकारियों को भी उचित स्थान देने की बात कही. नगराध्यक्ष की मीटिंग पश्चात यहां के गणतंत्र दिवस आयोजन उत्सुकता बढती दिखाई दी.

Back to top button