दो ट्रकों के बीच हुई भिडंत में दोनों चालकों की मौत

अकोला जिले के पैलवाडा बस स्टैंड के पास की घटना

अकोला/दि.26 – राष्ट्रीय महामार्ग स्थित पैलवाडा बस स्टैंड के पास शनिवार की देर रात दो माल वाहक ट्रकों के बीच हुई भिडंत में दोनों चालकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. साथ ही दोनों ट्रक के दर्शनी भाग चकनाचूर हो गए. इस भीषण हादसे में मृतकों के नाम यवतमाल निवासी जगदीश सिंह रवींद्र सिंह सांधा और खामगांव निवासी देवीदास नारायण चिम हैं.
जानकारी के मुताबिक मुर्तिजापुर से बोरगांव मंजू की दिशा में जा रहे ट्रक क्रमांक एमएल 01/ एके 1105 और विपरित दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 28/ बीबी 3667 के बीच यह दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर औेर स्पष्ट दिशा निर्देशों के अभाव में एक ट्रक चालक रास्ता भटक गया और वाहन को राँग साईड में ले गया. जिससे सामने से आ रहे ट्रेलर से ट्रक टकरा गया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कैबीन में फंसे चालकों को बाहर निकालने के लिए राहत कर्मियों को काफी देर तक मशक्कत करनी पडी. घटना की जानकारी मिलते ही बोरगांव मंजू के थानेदार अनिल गोपाल, उपनिरीक्षक मनोज उघडे का दल घटनास्थल पहुंच गया. वीर भगत सिंग और चंडिका माता आपातकालीन दल के सदस्यों ने पुलिस के साथ मिलकर शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने पंचनामा कर दोनाेंं शव पोस्टमार्टम के लिए अकोला जिला अस्पताल पहुंचा दिया. नागरिकों का कहना है कि रंभापुर से राजापुर के बीच चल रहे फोन लेन और फ्लाईओवर के काम के कारण यातायात वन-वे है. लेकिन रात के समय पर्याप्त रोशनी और सिग्नल न होने से चालक भ्रमित हो जाता है और इस तरह की दुर्घटनाओं मेंं लोगों की जान जा रही हैं.

Back to top button