ग्राम सेवक की कॉलर पकडकर मारा थप्पड
अनशन मंडप में की मारपीट, मामला दर्ज

मोर्शी/दि.26 – मोर्शी तहसील के ग्राम मंगरूल में सरकारी कार्य में बाधा डालने का एक मामला सामने आया है. इस मामले में शिरखेड पुलिस स्टेशन ने आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा दालने के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे ग्राम मंगरूल के परिसर में घटी. इस मामले में ग्रामसेवक लक्ष्मण इवनाते (29) ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार जब ग्राम सेवक शासकीय कार्य कर रहे थे. उसी दौरान आरोपी मोहन मधुकर मानकर (50) ने शिकायतकर्ता की शर्ट का कॉलर पकड लिया. आरोपी ने भूमि संबंधी विवाद को लेकर यह कहते हुए हंगामा किया कि सर्वे नंबर 246 की 700 वर्गफुट जमीन अब तक उसके नाम पर क्यों नहीं हुई. इसी बात को लेकर आरोपी ने ग्रामसेवक को थप्पड मारा और जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का दे दिया. इसके चलते लक्ष्मण इवनाते अनशन स्थल पर लगे पंडाल के पर्दे पर गिर पडे. इस घटना से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई इसके बाद मामला पुलिस थाने पहुंचा. ग्रामसेवक लक्ष्मण युवनाते की शिकायत पर शिरखेड पुलिस ने आरोपी मोहन मधुकर मानकर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





