2000 के नोट से भरे 400 करोड के दो कंटेनर की संदिग्ध लूट

नाशिक/दि.26 – कर्नाटक के चोरला घाट में 400 करोड रुपए की कथित लूट का मामला सामने आया हैं. आरोप हैं कि गोवा से कर्नाटक के एक समृध्द मंदिर ले जाए जा रहे पुराने 2 हजार के नोटो से भरे दो कंटेनर को लूट लिया गया. यह मामला तब उजागर हुआ जब महाराष्ट्र के नाशिक जिले में अपहरण और मारपीट के प्रकरण की जांच के दौरान इस लूट का जिक्र सामने आया. जिले की ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में संदीप दत्ता पाटिल युवक को गिरफ्तार किया था.
संदीप ने दावा किया कि कुछ संदिग्धो ने 22 अक्तूबर को वाडीवर्हे से पिस्तोल की नोंक पर कार से उसका अपहरण किया था. यह वारदात 2 हजार रुपए के पुराने नोटों का कंटेनर लूटने के लिए की गई थी. संदीप की निशानदेही पर जयेश कदम, विशाल नायडू, सुनील धुमाल, वीराट गांधी और जनार्दन धायगुडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वीराट को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया हैं. इस लूट के पीछे ठाणे और मुंबई के बडे नेताओं का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा हैं. हालांकि कर्नाटक की बेलगावी पुलिस ने ऐसी किसी भी लूट की घटना से इंकार किया हैं. जिससे इस कथित लूट का रहस्य और बढ गया है. बेलगांवी के एसपी के. रामाराजन ने बताया कि 16 जनवरी को नाशिक एसपी की चिट्ठी मिली थी. जिसमें बताया गया कि बेलगांवी जिले के चोरला घाट में लूट हुई है. हमने एक दल नाशिक भेजा हैं. उधर नाशिक पुलिस ने इस मामले में एसआईटी गठित की है. एसआईटी जांच कर रही हैं कि इतनी बडी मात्रा में नकदी वास्तव में मौजूद थी या नही.

Back to top button