राजस्थानी समाज ने हमेशा ही हर चुनाव में एक सक्षम नेतृत्व को अवसर प्रदान किया

अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का कथन

* कहा- समाज को ‘विधायक’ स्तर पर नेतृत्व का मिलें मौका
* नवनिर्वाचित पार्षदों का किया सत्कार
* राजस्थानी हितकारक मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.26 – राजस्थानी समाज ने हमेशा ही महापालिका चुनाव के साथ हर चुनाव में एक सक्षम नेतृत्व को अवसर प्रदान किया है. समाज के नए चेहरों को आगे आने का मौका मिला है, लेकिन समाज को कभी भी वरिष्ठ स्तर पर नेतृत्व का अवसर नहीं दिया है. आगामी समय में हर पार्टी, संगठन द्वारा राजस्थानी समाज को ‘विधायक’ स्तर पर भी नेतृत्व का अवसर प्रदान करना चाहिए, यह राय व्यक्त करते हुए राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष एवं दैनिक अमरावती मंडल व आपली मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल ने कहा कि, राजस्थानी समाज संख्या में भले हो सीमित है, लेकिन उनका योगदान समाज में अधिक है.
स्थानीय रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में रविवार की दोपहर 1.45 बजे राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा नवनिर्वाचित समाज के पार्षदों का सत्कार समारोह आयोजित किया था. इस अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में गोकुलम के संचालक डॉ. हेमंत मुरके, गौरक्षण संस्था अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड, कोषाध्यक्ष किशोर गोयनका, मार्गदर्शक देवदत्त शर्मा, सत्कारमूर्ति कांग्रेस शहराध्यक्ष तथा नवनिर्वाचित पार्षद बबलू उर्फ नीतिराज सिंह शेखावत, ललिता रतावा, भाजपा की पार्षद पूजा अग्रवाल आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

नवनिर्वाचित महिला पार्षदों में किया विश्वास निर्माण
राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष एवं दैनिक अमरावती मंडल व आपली मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल ने कहा कि राजस्थानी समाज को हमेशा ही गर्व महसूस हुआ है, क्योंकि समाज को स्थानीय स्तर पर नेतृत्व का अवसर मिलता रहा है. इस बार दो महिलाएं आगे आई हैं. हमेशा ही एक सफल पुरुष के पीछे महिलाओं का हाथ होता है, इस कहावत को सार्थ किया जाता है. लेकिन इस बार उलटा है, सफल महिला के पीछे पुरुष का हाथ है. मनपा में ललिता रतावा और पूजा अग्रवाल नहीं, बल्कि सुरेश रतावा और कौशिक अग्रवाल विजयी हुए हैं तथा पार्षद के रुप में निर्वाचित हुए है. इन दो महिला सदस्यों के पीछे उनके पति द्वारा अब तक की गई समाज की सेवा ही उनकी जीत का सही आकलन है. आज भले ही समाज के इस मंच पर वह बोलने में खुद को असक्षम महसूस करती है. लेकिन आगामी समय में उनकी आवाज समाज के लिए प्रेरणादायी साबित होगी. इसके लिए उन्हें भी खुद में बदलाव लाना होगा. जिस प्रकार अन्य समाज की महिलाएं सक्षमता, निडरता से अपनी बातें रखने का प्रयास है, उसी प्रकार हमें मानसिक रुप से तैयार होना होगा, अब आप लोग राजनीति इसलिए करेंगे क्योंकि आप नेता हो. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की किताब में एक बात लिखी है, जिसे व्यंगात्मक रुप से लेना चाहिए कि जब मंच पर कोई वक्ता बोल रहा होता है तो दर्शकों का मानसिक तनाव नहीं लेना चाहिए, बल्कि उन्हें मूर्ख समझकर बोलते रहना चाहिए अर्थात जब तक कोई आप को सुन रहा है, यह बात दिल से निकाल देंगे तो अपनी बाते सक्षमता से रखने में कामयाब होंगे. ऐसा विश्वास उन्होंने नवनिर्वाचित महिला पार्षदों में निर्माण किया.

समाज का हमेशा मिलता है भरपूर सहयोग
ललिता रतावा ने कहा कि, हमें हमेशा ही राजस्थानी समाज की ओर से भरपूर सहयोग मिलता है. समाज की ओर से जो भी कार्य हमें बताये जायेंगे, उसे नवनिर्वाचित पार्षद के रुप में उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे.

समाज एक परिवार होता है
पूजा अग्रवाल ने कहा कि समाज एक परिवार होता है. जिस प्रकार परिवार में हमें अपनाकर आगे बढने का मौका मिलता है, उसी प्रकार इस आने वाले समय में समाजरुपी परिवार का साथ निभाकर उनका नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे.

समाज की सहायता हमेशा प्रार्थनीय रही
बबलू शेखावत ने कहा कि मुझे हमेशा ही राजस्थानी समाज का सहयोग मिलता रहा है. शेखावत परिवार के लिए समाज का योगदान व समाज की सहायता हमेशा ही प्रार्थनीय रही है. इसी परिवार का सदस्य होने के नाते आगामी समय में समाज को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी तब बबलू शेखावत हमेशा ही आपके साथ खड़ा रहेगा, यह विश्वास उन्होंने व्यक्त किया. साथ ही समाज की ओर से किये सम्मान के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य मान्यवरों ने राजस्थानी समाज की गरिमा व नवचेतना की बात करते हुए समाज के उत्थान के साथ स्थानीय स्तर पर राजनीति में बढते योगदान के लिए सभी का अभिनंदन किया. कार्यक्रम का हास्यास्पद व मनोरंजक शब्दों में कार्यक्रम की गरिमा बनाते हुए कार्यकारिणी सदस्य मुकेश छांगाणी ने संचालन तथा सचिव रामेश्वर गग्गड ने आभार व्यक्त किया.
* इन गणमान्यों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर कमलकिशोर मालानी, प्रा. लोहिया, श्रीनिवास मोहता, श्याम शर्मा, अमित मंत्री, विजय अग्रवाल (मामा), राजेश मित्तल, नरेश तिवारी, विनोद जाजू, किरण सामरा, राजेश चांडक (सरपंच), विजय अग्रवाल, संजय नांगलिया, सुनील केडिया, अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया, सुशील जोशी, अनिल कोठारी, प्रवीणकुमार चांडक, संतोष अनिल नरेडी, अनिल लड्ढा, श्रीकिसन व्यास, मनीष कटारिया, अ. भा. क्षत्रिय सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राजपूत, डॉ. रामगोपाल मुंधड़ा, किरण मुंधड़ा, कैलाश वर्मा, रमेश साबद्रा, शरद कासट, राजेंद्र वर्मा, संजय मुणोत, मुन्ना खंडेलवाल, अनिल कोठारी, बंकटलाल राठी, प्रमोद शर्मा, नंदकिशोर चांडक, देवेंद्र चांडक, गिरीराज कोठारी, अजय चौधरी, सुनील अग्रवाल, राजेश नांगलिया, हुकमीचंद खंडेलवाल, अनिल माधोगढिया, शुभम अग्रवाल, अविनाश मिश्रा, श्यामकिशोर पसारी, डॉ. नंदकिशोर करवा, एड. गोपाल बजाज, आनंदीलाल डागा, विठ्ठलदास जाजू, विजय खंडेलवाल, सीए आर. आर. खंडेलवाल, योगेश राठी, विजय बाबू खंडेलवाल, संजय कुमार राठी, उमेश चांडक, राजेश शर्मा, सुरेश राठी, निर्मल लड्ढा, गिरीश डागा, सीताराम राठी, गोपाल झंवर, विजय डागा, अजय मंत्री, एड. आर. डी. चांडक, रमेश मुरके, अतुलसिंह राजपुत, प्रा. डॉ. सुनील दायमा (कुराडा), संजय खंडेलवाल, प्रणय अग्रवाल, माहेश्वरी सामु. सेवा समिति सचिव शांतिलाल कलंत्री, वर्धा के श्रीनिवास मोहता, मेद क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष शेखर वर्मा, सचिव समुरे सोनी, राजकुमार वर्मा, हेमलता उपाध्याय, आशा गग्गड, काजल जुनी, किरण मुंधड़ा, शिवांगी शर्मा, यशिता चौबे, कीर्ति खंडेलवाल, सरोज चांडक, रेखा भुतड़ा, सोनाली राठी, शीतल भट्टड़, साधना राठी, लक्ष्मी गुप्ता, उषा मंत्री, वर्षा चांडक, मंजू शर्मा, स्नेहल उपाध्याय, संगीता टवाणी, सुधा मंत्री, सजलीदेवी अग्रवाल, उर्मिला कलंत्री, राधिका अट्टल, अरुणा व्यास समेत अन्य समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

गौमाता की अंत्येष्टि के लिए 3 एकड जमीन दान
राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने गौमाता की अंत्येष्टि के लिए पिंपलखुटा स्थित 3 एकड जमीन दान देने की घोषणा की. इस समय उन्होंने ट्रस्ट के सहयोग से इस जमीन को गोकुलम परिवार को सौंपा जायेगा, इस बात पर भी बल दिया. इस समय अपने वक्तव्य में डॉ. हेमंत मुरके ने इस विषय को प्राथमिकता देने का नवनिर्वाचित पार्षदों से अनुरोध किया था.

Back to top button