शादी तोडने की युवती को धमकी

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.26 – एक 32 वर्षीय युवती के साथ दो वर्ष पूर्व एक 28 वर्षीय युवक की दोस्ती थी. लेकिन युवती ने उसके साथ संबंध तोड दिए. तब मेरे साथ शादी नहीं करोगी तो दूसरे के साथ भी शादी न होने देने की धमकी उस युवक ने युवती को घर के सामने जाकर दी. इस प्रकरण में युवती की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित युवक के खिलाफ शनिवार 24 जनवरी को मामला दर्ज किया हैं.
आरोपी युवक का नाम सचिन बताया जाता हैं. पीडित युवती के घर एक लडकी किराए के कमरे में रहती थी. उसके माध्यम से दो वर्ष पूर्व पीडित युवती की सचिन के साथ पहचान हुई थी. पहचान के बाद उनमें अच्छी दोस्ती हो गई और उसी समय सचिन ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. लेकिन युवती ने उसे स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया. उस समय से पीडित युवती ने सचिन के साथ संपर्क तोड दिया था. उसके बाद अनेक बार सचिन ने उसे फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन युवती ने उसे प्रतिसाद नहीं दिया. 23 जनवरी की शाम 7.30 बजे के दौरान युवती अपने घर के सामने खडी थी तब सचिन वहां पहुंचा और युवती से कहने लगा कि यदी उसने शादी से इंकार किया और फोन कॉल नहीं उठाएं तो वह उसे देख लेगा. साथ ही दुसरी तरफ कहीं भी शादी नहीं होने देगा. बाद में सचिन वहां से चला गया. उस दिन से सचिन लागातार युवती के घर के सामने से चक्कर लगा रहा था. युवती ने शनिवार को फ्रेजरपुरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button