पुलिस निरीक्षक महादेव खंडारे को राष्ट्रपति पुलिस पदक घोषित

अकोला/दि.26 – अकोला स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत पुलिस निरीक्षक महादेव खंडारे को उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य शासकीय समारोह में जिले के पालकमंत्री आकाश फुंडकर के हाथों पुलिस निरीक्षक महादेव खंडारे को यह राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि अकोला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के किसी अधिकारी को पहली बार यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पदक प्राप्त हो रहा है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पुलिस विभाग में हर्ष का वातावरण है तथा पुलिस निरीक्षक महादेव खंडारे पर सर्वत्र शुभेच्छाओं और अभिनंदन की वर्षा हो रही है.

Back to top button