श्री साहू हिन्दी पुस्तकालय में गणतंत्र दिवस

अमरावती/दि.26 – स्थानीय शैक्षणिक संस्था श्री साहू हिन्दी पुस्तकालय में गणतंत्र दिवस दिवस की 77वीं वर्षगाँठ पर मोरबाग प्रभाग के नवनिर्वाचित नगरसेवक दीपक किसनलालजी साहू के हस्ते संस्था के वरिष्ठ सदस्य एड. तुलसीराम गुप्ता की प्रमुख उपस्थिति में संस्थाध्यक्ष सुनील गुमान साहू की अध्यक्षता में ध्वज फहराया गया. इस अवसर पर नगर सेवक दीपक किसनलालजी साहू, तुलसीराम गुप्ता, माजी उप महापौर कुसुमताई साहू का शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया.
श्री छत्रसाल शिक्षण संस्थान के बच्चों के साथ उपस्थित नागरिकों ने सामूहिक रूप में राष्ट्रगान गाया.गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में रवि साहू, सत्यप्रकाश गुप्ता, मदनलाल नरवरिया, मुकेश गुप्ता, मण्टूलाल साहू, सूरज बसेरिया, सुरेशचंद्र गुप्ता, श्रीकांत साहू, निकेश खुरखुरिया, दीपक तेलवाले, अनिल साहू, कामेश साहू, मोहन सर, महेंद्र सर, किशोर कुशवाह, नीरज अहरवार तथा पुस्तकालय के सहायक सदस्य, छत्रसाल शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ परिसर के नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन पर मिठाई वितरित की गई. कार्यक्रम का संचालन ग्रंथपाल भागीरथ अहरवार द्वारा किया गया.





