उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना की ओर से हल्दी-कुंकू एवं उखाणा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

अमरावती/दि.26 – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना की ओर से हल्दी-कुंकू एवं उखाणा प्रतियोगिता का भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम शहर प्रमुख प्रविण हरमकर एवं सौ. विशाखा प्रविण हरमकर के मार्गदर्शन में शनिवार, 24 जनवरी 2026 को जुनी कोतवाली भाजी बाजार, अमरावती में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ.इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधायक सौ. सुलभाताई खोडके ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में शिवसेना महिला आघाड़ी संपर्क प्रमुख तथा जिला प्रमुख मनीषाताई टेंबरे और शिवसेना महिला आघाड़ी अमरावती महानगर प्रमुख लक्ष्मीताई शर्मा उपस्थित रहीं. अतिथियों के हस्ते प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए. उखाणा प्रतियोगिता में कुल 50 महिलाओं ने उत्स्फूर्त सहभाग लिया. कार्यक्रम की सफलता में माधुरी अनासाने, वनमाला करुले, पुनम हरमकर, भारती मरोडकर, पुनम अनासाने, पूजा सोलंकी, शिल्पा दवे, प्रियांका करुले, उज्वला खडेकार, स्नेहल करुले, दीपा अनासाने, नैना पारेख, स्वाती पंचवटे, अपर्णा मरोडकर, प्रिया मरोडकर, आरती करुले सहित अनेक महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
* प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
– प्रथम पुरस्कार (पैठणी साड़ी)- स्वाती नांदुरकर,
– द्वितीय पुरस्कार रेखा देवे ग्रांडर
– तृतीय पुरस्कार (पानी की कैन) मिता नौगईया
इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में सहभागी पहली 20 महिलाओं को आकर्षक डस्टबिन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का परीक्षण प्राध्यापक रूपाली आरणकर ने किया. कार्यक्रम के दौरान लगभग 1400 से 1500 महिलाओं को वाण देकर उनका आशीर्वाद लिया गया. अंत में सभी उपस्थित महिलाओं को तिलगुल घ्या, गोड गोड बोला का संदेश देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया.





