चिखलदरा तालुका सहित मेलघाट कांग्रेस युक्त करने का हमारा प्रयास

कांग्रेस शहर अध्यक्ष शे. जहीर शे.सब्बु का दावा

* परदे के पिछे के खिलाडी शे. जहीर ने किए कई चमत्कारिक कार्य
चिखलदरा/दि.26 – पिछले 10 सालों से चिखलदरा शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस को संभालने तथा बढाने का काम करने वाले तथा इस बार चिखलदरा न.पा. में अध्यक्ष सहित एक तरफा, कांग्रेस की सत्ता बैठाने वाले परदे के पिछके का खिलाडी तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष जहीरभाई का कार्य निश्चित ही सराहनीय है. हमेशा शांत रहने वाले, कम बात करने वाले मगर गुप्त रुप से संगठन पर अपनी पकड रखकर कार्य करने वाले जहीर भाई ने इसके पूर्व भी पार्टी के लिए चमत्कारिक कार्य करके दिखाए है. पिछले लोकसभा तथा विधान सभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं की कमी, संसाधनों की कमी रहने के बावजूद दोनों चुनाव में भाजपा के बराबरी के वोट कांग्रेस को दिलाने में रहे. इस शख्स ने टेम्ब्रुसोडा सर्कल के कांग्रेसी नेता दयाराम पटेल को भी जि.प.चुनाव में जीत दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मगर इस बार न.पा. चुनाव के पूर्व इस शख्स के पास उम्मीदवार खडे रखने के लिए उम्मीदवार भी उपलब्ध नहीं थे. या जिन्हें अप्रोच करते वह खडे रहने को तैयार नहीं होते थे. मगर शांत तथा संयमी इस व्यक्ति ने हौसला नहीं खोया तथा एक-एक शख्स को जोडते-जोडते, कागजात तथा कास्ट सर्टिफिकेट सहित अपनी तैयारी जारी रखी. इसके साथ ही अब्दुलभाई से संपर्क जारी रखा. वरिष्ठों को विश्वास में लिया, उन्हें भरोसा दिलाया तथा उन्हें तैयार करके पूरी पार्टी का संगठन खडा किया. और चुनावी मैदान में उतरे. अब्दुल भाई के जुडने के बाद पार्टी में आई जान को पूरे नियोजन पूर्वक निभाया भी.
सभी वरिष्ठों का मार्गदर्शन लेते हुए संयम तथा शांत रहकर बगैर किसी से विवाद किए कार्य करने का सभी कार्यकर्ताओं का आवाहन तथा कार्यकर्ताओं की कमी के बाावजूद अपनी पत्नी को चुनाव में उम्मीदवार बनाकर बडी सफाई से मात्र कुछ वोटों से चुनकर लाना तथा न.पा. में अब्दुल भाई के क्रेज को पूरी तरह पार्टी के हित में उतारने में सफल रहे.

तालुका व मेलघाट कांग्रेस युक्त करना ही लक्ष्य
शे. जहीर शे.सब्बु की पहचान पूरे चुनाव में छिपी रही. ना किसी बैनर पर फोटो, ना नाम और ना ही कही ज्यादा घूमना मगर रणनीति पर बारीक नजर रखने वाले इस पर्दे के पिछे के खिलाडी को आखिर हमने खोज ही लिया. तथा इन्हीं से आगे की रणनीति के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि, पूरा तालुका तथा मेलघाट कांग्रेस युक्त करना हमारा लक्ष्य है. जिसके लिए धारणी से हमारे पार्टी के नेता राजकुमार पटेल, रोहित पटेल मोर्चा संभाल रहे है. वहीं सेमाडोह में राजेश सेमलकर, विलास बोरेकर हर तरह तथा काटकुंभ में हमारे राहुल येवले, सहदेव बेलकर, कमलेश राठौड, बबलू पिंपरदे, पीयूष मालवीय, किशोर झारखंडे, आठवले जैसे वरिष्ठ नेता मोर्चा संभाले है. वहीं सलोना में पूर्व सभापति रजनीताई बेलसरे, ललिता बेठे, टेम्बु्रसोडा सर्कल में पूर्व जि.प.सभापति दयाराम काले, रामलाल काले जैसे वरिष्ठ मोर्चा संभाल रहे है. तो अब चिखलदरा सर्कल हमारी पूरी टीम संभालेंगी. जिसका रिजल्ट जनता को आने वाले चुनाव में दिखाई देगा तथा अगला विधायक हमारा होगा.

Back to top button