जवाहर गेट पर शान से फहराया गया तिरंगा
सांसद बलवंत वानखडे और यशोमति ठाकुर के उत्साही उद्बोधन

* परकोटे को रंगा तीन रंगों में
* अभूतपूर्व उत्साह, भारत माता के गगनभेदी जयकारे
अमरावती /दि.26 – गणतंत्र दिवस के मौके पर आज सबेरे जवाहर गेट पर शहर जिला कांग्रेस की ओर से परंपरागत अंदाज में ध्वजारोहण किया गया. सांसद बलवंत वानखडे और पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी. इस समय पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शहर जिलाध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर और नवनिर्वाचित विक्रमादित्य नगरसेवक विलास इंगोले, नगरसेवक प्रा. संजय शिरभाते, नगरसेविका ललिता रतावा, नगरसेविका सुनीता मनोज भेले, महिलाध्यक्ष जयश्री वानखडे, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, गोपीचंद भामोरे, अभिनंदन पेंढारी, भैया पवार, मनोज भेले, हरीकिसन व्यास, मुकेश छांगानी, दीपक अग्रवाल, प्रकाश श्रीमाली, बबलू देशमुख, गजानन राजगुरे, प्रवीण ओझा और बडी संख्या में कांग्रेसजण, पदाधिकारी उपस्थित थे.
सांसद वानखडे और पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर के इस समय समयोचित संबोधन हुए. उन्होंने कांग्रेसियों से सत्ता पक्ष की कारगुजारियों से होशियार रहने कहा. यशोमति ठाकुर ने बीजेपी नीत महायुति सरकार पर जनादेश चुराने का आरोप लगाकर कहा कि, गणतंत्र दिवस मनाते समय प्रजातंत्र की रक्षा का हम सभी का दायित्व है. संचालक विनोद मोदी और आभार प्रदर्शन मुकेश छांगानी ने किया.
समस्त परकोटे को तीन रंगों के परदे से ढंका गया था. उसी प्रकार जवाहर गेट से पुष्पवृष्टि की गई. जवाहर गेट परिसर राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो उठा था. बता दें कि, मनपा चुनाव में जवाहर गेट प्रभाग से कांग्रेस का पूरा पैनल विजयी हुआ. जिससे गणतंत्र दिवस का हर्षोल्लास बढ गया था. ध्वजारोहण पश्चात क्षेत्र में कांग्रेसजनों ने सुंदर रैली निकाली. भारत माता के गगनभेदी जयकारे लगाए गए.





