जिले के औद्योगिक विकास पर बल

गणतंत्र दिवस परेड की शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने दी सलामी

* राष्ट्र प्रथम कल्पना पर देशभक्ति गीतों पर सामूहिक कवायद
* जिले में 77 वां गणतंत्र दिवस उत्साह से
* पद्मश्री प्राप्त बोथे गुरुजी का स्नेहिल सत्कार
अमरावती/दि.26 – जिले को विश्व मैप पर लाने महाराष्ट्र शासन कटिबद्ध है. उद्योगों और महिला सक्षमीकरण के कार्य हाथ लिए गए हैं. सिट्रस इस्टेट में एआई प्रकल्प और एशिया का सबसे बडा पायलट प्रशिक्षण केंद्र जिले की उन्नती को नई दिशा देगा, यह दावा शालेय शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने किया. वे आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य शासकीय समारोह में ध्वजारोहण पश्चात बोल रहे थे. दादाजी भुसे ने नई तकनीक से जिले में औद्योगिक विकास को गति देने का दावा किया और जिले के कृषि, शिक्षा और पर्यटन क्षेत्र में तरक्की के प्रारुप को विषद किया.
इस समय मंच पर पद्मश्री अवॉर्डी जनार्दन बोथे गुरुजी, विभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल, पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, जिलाधीश आशीष येरेकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्रा, मनपा आयुक्त सौम्य शर्मा, पुलिस आयुक्त राकेश ओला, पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
दादा भुसे ने कहा कि, किसान ही देश की प्रगति का आधार है. पिछले खरीफ सीजन में प्राकृतिक आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ है. शासन ने किसानों की सर्वतोपरी मदद की है. संतरा की पैदावार बढाने एआई आधारित तकनीक का प्रकल्प क्रियान्वित किया जा रहा है. औद्योगिक विकास को गति देने पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की गई है. एशिया का सबसे बडा पायलट प्रशिक्षण केंद्र भी मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि, चिखलदरा के स्कायवॉक से पर्यटन बढेगा. मेलघाट में नाईट सफारी और शहद का गांव योजनाएं जनजातिय लोगों का जीवनमान उंचा करेंगी. सिंधी समाज के नागरिकों को जमीन का मालकी हक दिया गया है. लाडली बहन लाभार्थी पत संस्था स्थापित करने का अभिनव उपक्रम किया जा रहा है.
* दो करोड विद्यार्थियों द्वारा कवायद
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश की एक लाख शालाओं के 2 करोड से अधिक विद्यार्थियों ने राष्ट्र प्रथम कल्पना पर आधारित सामूहिक कवायद प्रस्तुत की. अमरावती जिले की डेढ हजार शालाएं इसमें सहभागी हुई. आकर्षक कवायद प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने अनुशासन और शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता की. शिक्षा मंत्री ने भी तालियों की गडगडाहट से विद्यार्थियों का अभिनंदन किया. लडकियों को स्वसंरक्षण प्रशिक्षण और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जन्म शताब्दी उपलक्ष्य वर्षभर क्रियान्वित विविध शैक्षणिक उपक्रमों की घोषणा भी मंत्री दादाजी भुसे ने की.
* अमरावतीवासियों के लिए अभिमान के क्षण
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज गुरुकुंज आश्रम के सचिव जनार्दन बोथे गुरुजी को पद्मश्री पुरस्कार घोषित होने उपलक्ष्य मंत्री दादाजी भुसे ने उनका शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. समाजसेवा के लिए बोथे गुरुजी को पद्मश्री प्राप्त होने का यह गौरवपूर्ण क्षण समस्त अमरावती के लिए अभिमान के क्षण होने का उल्लेख दादाजी भुसे ने किया. उन्होंन राष्ट्रध्वज कोे सलामी देने के पश्चात विविध पथकों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया. विविध क्षेत्र के मान्यवरों का शिक्षा मंत्री भुसे के हस्ते प्रशस्ती पत्र और मुवमेंटों देकर सत्कार किया गया. जिले को बालविवाह मुक्त करने की कसम इस समय सभी ने उठाई.

Back to top button