ट्रॉली चुरानेवाला एमपी के चोर धरे गए
ग्रामीण अपराध शाखा की शिरजगांव कसबा में कार्रवाई

* ट्रॉली और घटना में इस्तेमाल ट्रैक्टर जब्त
अमरावती/दि.26-इस वर्ष के शुरूआत में शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र से चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली समेत एक अन्य ट्रॉली को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. इस प्रकरण में पुलिस ने मध्यप्रदेश के एक नाबालिग समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की दो ट्रॉली और घटना में इस्तेमाल ट्रैक्टर समेत कुल 5 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामकिसन जावरकर व अभिजीत रामकिसन जावरकर व एक नाबालिग है. यह आरोपी मध्यप्रदेश के देडवा कुंड के रहनेवाले हैं.
जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को शिरजगांव थाने में अब्दुल मारूफ अब्दुल रउफ 23 ने शिकायत दर्ज कर बताया था कि उसे देउरवाडा से मार्कंडा रोड के निर्माण के लिए शासकीय ठेका मिला हैं. इस रोड के निर्माण के लिए उसने अपनी ट्रॉली एमएच 27 डीयू 2005 यह देउरवाडा से माकर्डां मार्ग पर 12 जनवरी को खडी की थी. उसे कोई रात के समय चुराकर ले गया. ट्रॉली के साथ लोहा भी चुराया गया हैं. जिसकी कुल किमत 1 लाख 1 हजार 600 रुपए है. शिरजगांव कसबा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस प्रकरण में ग्रामीण अपराध शाखा का दल भी जांच कर रहा था. निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक सचिन पवार, पुलिस हवलदार गजेंद्र ठाकरे, युवराज मानमोठे, रविंद्र वर्हाडे, सागर नाठे, शांताराम सोनोवने, साईबर विभाग के सागर धापड और चालक प्रशिक वानखडे का दल रविवार 25 जनवरी को जांच कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली की अमित रामकिशन जावरकर और अभिजित रामकिशन जावरकर ने यह ट्रैक्टर ट्रॉली चुराई हैं. इस आधार पर इन दोनों आरोपियों को शिरजगांव कसबा से कब्जे में लेकर पूछताछ की तब दोनों ने एक नाबालिग के साथ मिलकर सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर की सहायता से ट्रॉली चुराने की कबुली दी. साथ ही अप्रैल 2024 में भी निंभारी गांव के पास के खेत से एक ट्रॉली चुराने की जानकारी दी. दोनों ट्रॉली मध्यप्रदेश के देडवाकुंड के खेत में छिपाने कीउन्होनें जानकारी दी. एलसीबी के दल ने दोनों ट्रॉली और घटना में इस्तेमाल ट्रैक्टर समेत कुल 5 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है. दोनों आरोपियों को शिरजगांव कसबा पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही हैं.





