बसपा के गुट नेता पद पर विद्या माटे का चयन
बसपा ने स्वतंत्र गुट किया स्थापित

अमरावती/दि.26- राज्य सरकार द्बारा मनपा चुनाव में विजयी उम्मीदवारों का गजट प्रकाशित होने के बाद अब मनपा में गुट नेता चयन को लेकर गतिविधिया तेज हो गई हैं. इसी कडी में बहुजन समाजपार्टी ने स्वतंत्र गुट स्थापित कर विद्या माटे को गट नेता नियुक्त किया हैं.
बसपा के जिलाध्यक्ष अजय गोंडाणे ने बताया कि उनका वर्तमान में किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन नहीं हैं. उन्होंने बसपा का गट तैयार कर प्रस्ताव विभागीय आयुक्त कार्यालय में कल मंगलवार 27 जनवरी को दिया जाएगा. गट नेता पद पर विद्या माटे हैं. इसके अलावा इस्माइल लालूवाले और सचिन वैद्य का इस गुट में समावेश हैं. यह तीनों नवनिर्वाचित नगरसेवक फ्रेजरपुरा-रूक्मिणी नगर प्रभाग क्रमांक 11 से बसपा की उम्मीदवारी पर निर्वाचित हुए हैं. 30 जनवरी को मनपा में होनेवाले महापौर और उपमहापौर चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद राजनीतिक दलों द्बारा गतिविधियां तेज कर गुट नेता का चयन किया जा रहा हैं. बसपा के प्रदेशाध्यक्ष एड. सुनील डोंगरे ने विद्या माटे की बसपा के गट नेता पद पर यह नियुक्ति की हैं.





