मूर्तिजापुर से आ रही थी अमरावती

वैगन-आर कार पलटी, बाल-बाल बचे 5 लोग

* राहगीरों ने दिखाई तत्परता, महिलाओं और बच्चों को तुरंत सुरक्षित निकाला कार से
अमरावती/दि.26 – छपते-छपते मिली खबर के अनुसार मूर्तिजापुर से अमरावती की तरफ आ रही वैगन-आर कार कारंजा के आगे अचानक गड्ढे बचाने के चक्कर में दूसरे बडे गड्ढे में पलट गई. जिससे दो महिला और दो बच्चों सहित पांच लोगों का कलेजा मुंह को आ गया था. सौभाग्यवश पांचों कार सवार बाल-बाल बच गए. वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के सवारों ने दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोगों की तत्पर सहायता की.
जानकारी के अनुसार कार एमएच-49/बीडब्ल्यू-6386 में पांच लोग सवार थे. इन लोगों ने कारंजा के आगे एक ढाबे पर चाय हेतु विश्राम किया और आगे बढते ही सामने के टायर में कोई खराबी महसूस की. उसी प्रकार सडक के गड्ढे के कारण दूसरे बडे गड्ढे में कार पलट गई. वहां से जा रहे लोगों ने तुरंत अपनी गाडियां रोकी और दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे दो बच्चों व दो महिलाओं सहित पांचों को सही-सलामत बाहर निकाला. सौभाग्य से सभी बाल-बाल बच गए. मामूली खरोंचे आने के समाचार है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस दल मौके पर पहुंच रहा था.

Back to top button