689 वर्षों की अखंड भक्ति, आज घुईखेड में बेंडोजी बाबा का महाउत्सव

दहीहांडी व भव्य शोभायात्रा से गूंजेंगी घुईखेड नगरी

* भक्तों का उमडा जनसैलाब
* प्रख्यात अभिनेता भारत गणेशपुरे रहेंगे उपस्थित
चांंदूर रेलवे /दि.26 – संपूर्ण महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र तथा विदर्भ की एकमात्र संजीवन समाधि वाले श्री संत बेंडोजी महाराज के संजीवन समाधि महोत्सव निमित्त घुईखेड में भक्तों का जनसैलाब उमड रहा है. वर्ष 1337 में श्री संत बेंडोजी महाराज ने यहां संजीवन समाधि ली थी और इस पावन परंपरा को इस वर्ष 689 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. आज सोमवार, 26 जनवरी को काल्याचे कीर्तन, गोपालकाला, दहीहंडी एवं भव्य शोभायात्रा के साथ यात्रा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ होगा. राज्यभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु घुईखेड़ पहुंचे है.
इस महोत्सव का विशेष आकर्षण लोकप्रिय मराठी हास्य कार्यक्रम ‘चला हवा येऊ द्या’ से प्रसिद्ध अभिनेता भारत गणेशपुरे होंगे, जो आज कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. 19 से 25 जनवरी तक विदर्भ की पुत्री ह.भ.प. वैभवश्रीजी पांडे (वृंदावन) की संगीतमय शिवमहापुराण कथा संपन्न हुई.
आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे काला कीर्तन, 4 बजे गोपालकाला व दहीहंडी आदि कार्यक्रम संपन्न हुए. तथा शाम 6 बजे महाआरती व 7 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. भारी भीड को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कडा बंदोबस्त किया है.

कल और परसों भव्य जंगी शंकरपट
श्री बेंडोजी बाबा संस्थान व ग्रामस्थ मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 27 व 28 जनवरी को भव्य जंगी शंकरपट प्रतियोगिता आयोजित होगी.

वर्ष सन 1337 का ऐतिहासिक बैज
श्री संत बेंडोजी महाराज से जुड़ा सन 1337 का ऐतिहासिक बैज आज भी संस्थान के पास सुरक्षित है.

Back to top button