आज अलकाश्री जी की वाणी में सुंदरकांड पाठ

धामणगांव रेलवे/दि.26 – स्थानीय संतमनी सद्गुरू परिवार की ओर से भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन मंगलवार 27 जनवरी को किया है. विदर्भमीरा संत सुश्री अलकाश्री जी की ओजस्वी व मधुर वाणी द्वारा सुंदरकांड पाठ दोपहर 3 बजे से यहां के आरोही रिसॉर्ट, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में प्रारंभ होगा. इस अवसर पर महंत अंबिका माऊली बोपापुर का संतसानिध्य रहेगा. परिसर में संत सुश्री अलकाश्री जीं का भक्त परिवार बडी संख्या में होकर अनेक वर्षों के बाद उनका सत्संग होने से आनंद व्यक्त किया जा रहा है. इस भव्य आयोजन की सफलातार्थ संतमणी सद्गुरू परिवार धामणगांव रेलवे द्वारा प्रयास किए जा रहे है.





