आनंद मार्केट मे भारत माता की पूजा

अमरावती/दि.26 – विलास नगर से सटे सिद्धी विनायक कॉलनी स्थित आनंद मार्केट मे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उपस्थितो ने भारत माता कि प्रतिमा का पूजन कर देशवासीयो को शुभकामनाये दी. इस अवसर पर विजय ठाकूरांनी, मोहन अग्रवाल, नंदू अडगोकर, ओम माहुले, अंबादास मोहोकर, कोमल गुप्ता, बोना बजाज, योगेश श्रीवास्तव सहित आनंद मार्केट के व्यापारीगण उपस्थित थे.





