डीसीपी पुंडकर, एपीआई व्यवहारे, नावरे, पीएसआई सिरसाम का सम्मान
पुलिस आयुक्तालय में ध्वजारोहण शानदार

* सीपी ओला ने विद्यार्थियों से किया दिलखुलास संवाद
अमरावती /दि.26 – पुलिस आयुक्तालय में कल गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा लहराया गया. उसी प्रकार पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने शानदार काम करनेवाले कर्तव्यनिष्ठ अफसरान को सम्मानित किया. सभी से तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई. उसी प्रकार विविध राज्यों से आए विद्यार्थियों से खुलकर बातचीत कर उनसे पढाई और करिअर को लेकर चर्चा की.
पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रगीत और राज्य गीत बजाकर तिरंगे को सलामी दी गई. भारतीय संविधान के उद्देश्य पढे गए. उपरांत पुलिस सहायक आयुक्त कैलास पुंडकर, सहायक उपनिरीक्षक अविनाश नावरे, श्रेणी उपनिरीक्षक संगीता सिरसाम, कांस्टेबल ताहेर अली खुर्शिद अली, हवालदार विनोद सिंह चौहान, दिनेश नेमाडे को सीपी राकेश ओला ने सम्मान और प्रशस्ती पत्र देकर गौरव किया. पुलिस पाल्य मंजिरी वैभव पत्रे तथा शर्वरी ललित देवकर को तैराकी स्पर्धा में पदक प्राप्त करने उपलक्ष्य सत्कार किया गया.
पुलिस आयुक्त ने उत्तर-पूर्व भारत के विविध राज्यों के विद्यार्थियों से खुलकर बातचीत की. उनकी समस्याओं और दिक्कतों तथा शंकाओं को जाना. किसी भी प्रकार की समस्या अथवा आवश्यकता पडने पर पुलिस से नि:संकोच संपर्क करने का आवाहन इस समय सीपी राकेश ओला ने किया. कार्यक्रम में डीसीपी श्याम घुगे, डीसीपी गणेश शिंदे, डीसीपी रमेश धुमाल और अन्य अधिकारी व अमलदार के साथ प्रशासकीय अधिकारी सविता ढेवले तथा कार्यालयीन अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.





