गुजराती क्रिकेट लीग 9 में रजाडी रघुवीर के खिलाड़ी विवेक रॉय ने 99 रन बनाए

अमरावती /दि.26 स्थानीय भक्तिधाम रोड स्थित दशहरा मैदान पर श्री गुजराती समाज अमरावती अंतर्गत श्री गुजराती युवक मंडल द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक परमार ग्रुप अमित भाई परमार, सह आयोजक रघुवीर मिठाईयां , मीडिया व फोटोग्राफिक आयोजक रेड वेलवेट, ड्रिंक्स के मुख्य आयोजक अमृतभाई पटेल, सहायक रूप से रोहित इन्फोटेक , कमेंट्री बॉक्स आयोजक आर्ची लर्न चिंतन भाई पासड के संयुक्त तत्वावधान में गुजराती क्रिकेट लिग सीजन 9 को हो रहा हैं.
इस अवसर पर लाभ लेने समाज के गुजराती समाज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट , सचिव अमृतभाई पटेल, समाज के सदस्यगण मणिकांतभाई दंड, देवेशभाई आडतिया, अरुणभाई आडतिया, दिनेशभाई सेठिया, राजेशभाई पटेल , गोविंदभाई पटेल, विनयभाई तन्ना, कीर्तिभाई जसापरा एवं अमितभाई परमार , जयंतीभाई परमार, लालाभाई राजकोटिया, कमलेशभाई कारिया , चंद्रकान्तभाई पोपट , प्रियेशभाई पोपट , विपुलभाई, नांदूरा गुजराती समाज के अध्यक्ष श्री अशोकभाई बीडलानी, हिंगणघाट से पधारे लोहाणा महाजन समाज के प्रमुख मनोजभाई चंदाराणा एवं सदस्य हितेशभाई तन्ना व भावेशभाई तन्ना, हिंगणघाट लोहाणा महाजन महिला अध्यक्ष सीमाबेन चंदराणा, सचिव प्रीतिबेन तन्ना , खजानश्री भावनाबेन तन्ना तथा अमरावती समाज की महिला सदस्य नेहाबेन मांडवीया, कोमलबेन जोटांगिया, बिंदिया बेन परमार आदि लोग उपस्थित थे.
* चौथे दिन के सभी पांच मुकाबले हुए.
पहले मुकाबले में एस आर किंग 21 रन से विजयी हुई. उन्होंने ड्रीम इलेवन को पराजित किया. दूसरे मैच में रामजी रॉयल्स को बालकृष्ण बालमुकुंद एल एस ने पराजित किया. तीसरा मुकाबला रजाडी रघुवीर और ई वर्ल्ड फॉर्च्यून मास्टर ब्लास्ट ने खेला. यह मैच रजाडी रघुवीर ने जीत लिया. इसी तरह चौथा मुकाबला सेमी फाइनल का हुआ. विश्व विक्टोरियस विरुद्ध केपी चैलेंजर्स यह मुकाबला केपी चैलेंजर्स इलेवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए विश्व विक्टोरियस को 10 ओवर में सात विकेट 66 रन बना सके. उसके जवाब में केपी चैलेंजर्स 67 रन बना कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने का अच्छा टारगेट था परंतु विश्व विक्टोरियस ने शानदार गेंदबाजी करते केपी चैलेंजर्स को हाथ खोलने का समय नहीं दिया और यह मुकाबला 9 रन से हार गया इस सीजन का ग्रुप ए से दूसरा सेमीफाइनल विश्व विक्टोरियस पहुंचा. अंतिम मुकाबले में राइजिंग सुपर किंग कांटे के मुकाबले में एसआर किंग के साथ केवल एक रण से हार गई. अब सेमीफाईनल मुकाबला आज खेला जा रहा हैं.

Back to top button