वटकेश्वर महादेव मंदिर में नए नगरसेवकों का सत्कार

प्रभाग की स्वच्छता और स्वास्थ्य पर बल

* गणतंत्र दिवस पर अंबापेठ प्रभाग 13 में आयोजन
अमरावती /दि.27 गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर राजापेठ नृसिंह वाडी के वटकेश्वर महादेव मंदिर में नवनिर्वाचित चारों नगरसेवक मिलिंद बांबल, स्वाती कुलकर्णी, लविना हर्षे, रतन डेंडूले का नागरी अभिनंदन एड. प्रशांत देशपांडे के हस्ते किया गया. इस समय सभी भक्त व सदस्य गण उपस्थित थे. उसी प्रकार मंच पर वरिष्ठ एड. राजेंद्र पांडे भी विराजमान रहे.
कार्यक्रम में चारों नवनिर्वाचित नगरसेवकों ने प्रभाग के समुचित विकास के साथ ही साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्राथमिकता से लक्ष्य केंद्रीत करने की बात कही. उन्होंने अंबापेठ प्रभागवासियों से किसी भी प्रकार की समस्या अथवा महापालिका से संबंधित कार्य हेतु उपलब्ध रहने का दावा भी किया. हाउस टैक्स से लेकर अपने घर और पास-पडोस की मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी समय संपर्क करने का आवाहन किया. कार्यक्रम में बडी संख्या में प्रभागवासी और गणमान्य मौजूद थे.

Back to top button